राज्य के 534 कस्तूरबा विद्यालयों में लगेगी सेनेटरी पैड मशीन
महिलाओं और स्कूली छात्राओं को माहवारी के समय सुविधा मिले इसके लिए राज्य के सभी संवर्णालएयों और 534 कस्तूरबा विद्यालयों में सेनेटरी पैड मशीन लगाई जाएगी महिला एवं बाल विकास निगम यह प्रक्रिया पूरी करेगा
सभी कस्तूरबा विद्यालय से जानकारी मांगी गई है कि पहले से सेनेटरी पैड मशीन लगी है या नहीं अगर लगी है तो इस्तेमाल हो रहा है या नहीं वही सामान नालायक स्तर पर जगह को चिन्हित किया जाएगा कि सोरियों को समय रहते माहवारी की जानकारी मिले इसके लिए कस्तूरबा विद्यालय में काउंसलिंग की भी व्यवस्था की जाएगी सैनिटरी पद लेने के लिए अब छात्राओं को दुकानों का चक्कर नहीं लगाना होगा या सुविधा उन्हें अपने विद्यालय में ही मिल जाएगी
मालूम हो कि वर्तमान में राज्य के 534 कस्तूरबा विद्यालयों में 70000676 छात्राएं नामांकित हैं सेनेटरी पैड मशीन का फायदा 25000 से अधिक छात्राओं को होगा बता दें कि पहले भी कहे कुछ दुर्भा विद्यार्थियों में एनजीओ के माध्यम से सेनेटरी पैड मशीन लगाई जा चुकी है लेकिन रखरखाव के अभाव में यह मशीन खराब हो गई ऐसे में अब निगम इसके रखरखाव के लिए संबंधित शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित भी करेगा इसमें बताया जाएगा कि सेनेटरी पैड मशीन का रखरखाव कैसे किया जाए वही नियम के अनुसार राज्य के ज्यादातर समय नाले में 10 से अधिक महिला कर्मी कार्यरत हैं ऐसे में सैलरी पैक मशीन लगाया ना जाना अनिवार्य है
राजभर में कुल 70000676 छात्राएं नामांकित हैं कुछ तोबा विद्यालय में जिन्हें अब सैनिटरी पद की सुविधा बिल्कुल मुफ्त में प्राप्त होगी
राज्य के कुल 50000 कस्तूरबा विद्यालयों की बच्चों को सरकार की इस योजना का मिलेगा फायदा
इस संबंध में वंदना प्रियदर्शी प्रबंध निदेशक महिला एवं बाल विकास निगम ने कहा कि सचिवालय के साथ राज्य के सभी सम्माननालय में सेनेटरी पैड मशीन लगाई जाएगी इससे वहां पर कामकाजी महिलाओं को सुविधा होगी इसके अलावा सभी कुछ प्रभावित विद्यालय में भी सेनेटरी पैड मशीन लगाई जाएगी यह काम बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा