चयनित शिक्षकों के प्रमाण पत्र का सत्यापन जल्द करें जिला शिक्षा पदाधिकारी
शिक्षा विभाग में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है ।
शिक्षा विभाग में जिलों को लिखे पत्र में कहा है कि चयनित शिक्षकों के पदस्थापन के कार्रवाई चल रही है इस बीच समय पर प्रमाण पत्रों का सत्यापन शुरू करते हैं ताकि इस कार्य में विलंब नहीं
माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिलों को पत्र लिखा है उन्होंने कहा है कि 109000 शिक्षकों को काउंसलिंग के बाद जिलों के द्वारा ऑफबैंडिट नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है ।
बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 के अलग-अलग में इन शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जाना आवश्यक है मालूम हो कि नए शिक्षकों को तत्काल गांव के स्कूलों में भेज कर सेवा लेने का निर्देश जिलों को दिया गया है ।
इस आलोक में जिलों के द्वारा कार्रवाई की गई है शिक्षा विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि लगातार अनुपस्थित रहने वाले जिन बच्चों के नाम काटे गए हैं वह मेधा सॉफ्ट पर तीन दिनों के अंदर चिन्हित किए जाएं