एससीईआरटी द्वारा हस्त पुस्तिका से प्रधानाध्यापक की बढ़ेगी समझ :-SCERT निदेशक 

 

 

एससीईआरटी द्वारा हस्त पुस्तिका से प्रधानाध्यापक की बढ़ेगी समझ :-SCERT निदेशक 

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने स्कूलों के प्रधानाध्यापकों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए हैंडबुक यानी हस्त पुस्तिका जारी की है प्रधानाध्यापक इससे स्कूल प्रबंधन की जानकारी प्राप्त करेंगे इस पुस्तिका से राज्य के स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध कराया जाएगा पुस्तिका में कुल 72 पेज हैं

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के अनुसार इसे जारी करने का उद्देश्य प्रधानाध्यापकों में बुनियादी समझ विकसित करना है साथ ही एक प्रधानाध्यापक में नेतृत्व की मुख्य दक्षताओं को समझाना आदि शामिल है बताया गया है कि नेतृत्व करता वह होता है जिसमें सभी प्रकार की स्थितियों का प्रबंध प्रशासन समन्वय निरीक्षण सहानुभूति के गुण होने चाहिए थे यह सब गुण अगर प्रधानाध्यापक में होंगे तो स्कूल का शैक्षणिक माहौल बेहतर हो सकता है पुस्तिका के अनुसार एक नेतृत्व करता का अर्थ वह व्यक्ति है किसी शैक्षणिक संस्थान के प्रधानाध्यापक रूप में कार्य कर सकता है

स्कर्ट के निदेशक सज्जन आर्य ने कहा कि प्रधानाध्यापक के बेहतर नेतृत्व करता होने से स्कूल का शैक्षणिक माहौल अच्छा होता है बच्चों में भी समझदारी आती है

हस्त पुस्तिका में दिए गए मुख्य विषयों की सूची यह है

नंबर एक  :-नेतृत्व करता कौन

नंबर दो  :-आदर्श नेतृत्वकर्ता के आवश्यक घटक

नंबर 3 :–प्रशासनिक शैक्षिक भविष्य प्रबंधन

नंबर 4 :–आपदा प्रबंधन की जानकारी नंबर पांच साइबर जागरूकता नंबर 6 बाल अधिकार एक अवलोकन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *