नियोजित शिक्षकों के लिए खुशखबरी , सरकार ने मानी नियोजित शिक्षकों की मांग , ऑफलाइन होगी सक्षमता परीक्षा :-शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी

नियोजित शिक्षकों के लिए खुशखबरी , सरकार ने मानी नियोजित शिक्षकों की मांग , ऑफलाइन होगी सक्षमता परीक्षा :-शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी

 

बिहार के लाखों नियोजित शिक्षकों को लेकर नीतीश सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया. नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा देने के तीन मौके और ऑनलाइन की जगह ऑफ़लाइन परीक्षा लेने की शिक्षकों की मांग पर सरकार ने सहमति जता दी है.

हालांकि इसके लिए कुछ नियम तय किए गए हैं जिसके तहत अब पांच बार नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा देने का मौका मिलेगा. इसमें तीन मौके ऑनलाइन परीक्षा के होंगे जबकि दो बार ऑफ़लाइन परीक्षा देने का अवसर मिलेगा. इसमें एक बार नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा पास करनी होगी और उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के बयान के बाद यह साफ हो गया कि सक्षमता परीक्षा के तीन मौके ऑनलाइन, दो बार ऑफ़लाइन एग्जाम के मौके मिलेंगे.

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने नियोजित शिक्षक जिनके सरकारीकरण की प्रक्रिया चल रही है उन्हे आश्वाशन दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी जो भी कठिनाई थी उसमे ऑनलाइन परीक्षा की समस्या थी. बहुत शिक्षक जो पुराने थे उन्हे इससे समस्या थी. अब ऑफलाइन परीक्षा की बात कर ली गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाह से सरकार ने जो तीन परीक्षा ऑनलाइन हो रही है उसके अलावा दो लिखित परीक्षा का मौका दिया जायेगा. यानी तीन बार ऑनलाइन और दो बार ऑफ़लाइन का मौका मिलेगा. इस तरह अब कुल पांच परीक्षा का मौका दिया जायेगा.

वहीं बिहार में शिक्षा की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि शिक्षा में सुधार स्पष्ट तौर पर दिख रहा है. विशेषकर देहाती क्षेत्र में भी यह साफ है. राज्य में शिक्षा की स्थिति में व्यापक सुधर हुआ है. साथ ही नए स्तर पर बहाली की प्रक्रिया भी जारी है. इससे शिक्षकों की रिक्ति भी दूर हो रही है. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक पिछले कई वर्षों से राज्य के विद्यालयों में सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे लाखों नियोजित शिक्षकों को अब पांच मौकों में सक्षमता परीक्षा देने का मौका मिलेगा. इसके लिए उनकी प्रमुख मांग ऑनलाइन की जगह ऑफ़लाइन परीक्षा की थी. ऐसे में उन्हें अब दो बार ऑफ़लाइन परीक्षा का अवसर मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *