इस तारीख को नियोजित शिक्षकों का सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट BSEB करेगा जारी
बिहार में नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा का परिणाम की तिथि घोषित कर दी गई। सक्षमता परीक्षा का परिणाम किस दिन जारी होगा इसको लेकर जारी संशय अब खत्म हो गए। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को निर्देश जारी कर दिया है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सक्षमता परीक्षा ली गई थी। जिसमें बिहार के करीब 2 लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों ने हिस्सा लिया था। कई चरणों में परीक्षा का आयोजन किया गया था। अब परिणाम की तिथि भी घोषित कर दी गई।
सक्षमता परीक्षा का परिणाम 23 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी किया जाएगा। सफल शिक्षक अभ्यर्थी का तीन बार थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक मिलान किया जाना है। सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद सभी अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन के पूर्व काउंसिलिंग होगी। इसमें उनके प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। इसके अलावे अंगूठे का निशान और अन्य बायोमेट्रिक मिलान किया जाएगा।
बता दें कि शिक्षा विभाग नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए पांच मौका देगी। इसमें तीन मौका ऑनलाइन और दो मौका ऑफलाइन के माध्यम से देगी।