बिहार के 1434 प्रधानाध्यापकों के 1 माह का वेतन काटकर सरकारी खजाने में होगा जमा , के के पाठक ने दिया आदेश

 

बिहार के 1434 प्रधानाध्यापकों के 1 माह का वेतन काटकर सरकारी खजाने में होगा जमा ! लगातार तीन माह से CALL RESPOND नहीं करने वाले पर शिक्षा विभाग सख्त

लापरवाही बरतने वाले सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के एक माह के वेतन कटौती की तैयारी है . वेतन कटौती कर कोषागार में जमा किया जाएगा. ऐसे 1434 प्रधानाध्यापक हैं जो लगातार 3 महीने से एमडीएम के फोन पर रेस्पॉन्ड नहीं कर रहे.

इसके बाद मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त पत्र लिखा है.

मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने सभी जिलों के डीईओ को लिखे पत्र में कहा है कि मध्याह्न भोजन योजना का मोबाइल फोन से ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम (IVRS) की समीक्षा की गई. ।

समीक्षा में पाया गया कि दोपहर में लगातार तीन माह से (1 नवंबर 2023 से लेकर 31 जनवरी 2024 तक) 1434 ऐसे प्रधानाध्यापक हैं, जिन्होंने फोन कॉल का रेस्पॉन्ड नहीं किया . इ लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया है. ।

ऐसे में उन सभी प्रधानाध्यापकों का वेतन अगले आदेश तक बंद करें. इतना ही नहीं उनसे स्पष्टीकरण पूछे कि क्यों नहीं इस लापरवाही के लिए उनके एक माह के वेतन की कटौती कर कोषागार में जमा कर दिया जाए. जवाब मिलने के बाद अपने मंतव्य और कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट भेजें.

Bihar Teacher News शिक्षा विभाग ने बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए 1830 शिक्षा सेवकों पर कार्रवाई करने का आदेश जिलों को दिया है। साथ ही शिक्षा विभाग ने सात शिक्षा सेवकों को बर्खास्त कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *