370 और नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट निकले फर्जी

370 और नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट निकले फर्जी

राज्यकर्मी बनने के लिए साक्षमता परीक्षा में शामिल नियोजित शिक्षकों में से तकरीबन 370 और नियोजित शिक्षकों का सर्टिफिकेट फर्जी निकले हैं

यह सवाल इसलिए उठ खड़ा हुआ है कि संबंधित 370 नियोजित शिक्षक दूसरी बार मौका दिए जाने के बाद भी शिक्षा विभाग की जांच कमेटी के सामने हाजिर नहीं हुए इसे इन नियोजित शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा फर्जी घोषित किए जाने के आसार बढ़ गए हैं ।

आपको याद दिला दूं कि साक्षमता परीक्षा में शामिल नियोजित शिक्षकों में से 1151 नियोजित शिक्षक बीटेक सीटेट और स्टेट के रोल नंबर के अनुसार डुप्लीकेट के रूप में चिह्नित किए गए थे ऐसे सभी 1151 नियोजित शिक्षक भौतिक सत्यापन के लिए शिक्षा विभाग में तिलक किए गए थे भौतिक सत्यापन के लिए शिक्षा विभाग में जो शेड्यूल बनाया था शेड्यूल के तहत शिक्षा विभाग के डॉक्टर मदन मोहन झा समिति सभागार में 7 मार्च से शुरू हुआ तहसील के मुताबिक भौतिक सत्यापन का कार्य 12 22 मार्च तक चलेगा ।

भौतिक सत्यापन में संदेह के घेरे में आने वाले नियोजित शिक्षकों के डबल डॉक्यूमेंट जप्त किए गए हैं लेकिन तकरीबन 420 नियोजित शिक्षक भौतिक सत्यापन के लिए आए ही नहीं है इससे यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि बहुत ही सत्यापन में शामिल नहीं होने वाले संबंधित 420 नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट कहीं फर्जी तो नहीं है

इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बहुत ही सत्यापन में नहीं आने वाले नियोजित शिक्षकों द्वारा इसमें शामिल नहीं होने को लेकर किसी प्रकार की सूचना भी तो नहीं दी गई है इसके बावजूद संबंधित 420 नियोजित शिक्षकों को शिक्षा विभाग में अंतिम अवसर के रूप में एक और मौका इस निर्देश के साथ देने का फैसला किया कि इस बार जांच कमेटी के सामने हाजिर नहीं होने वाले न्यूज शिक्षकों को फर्जी घोषित करने का निर्णय लिया जा सकता है  ।

इन 420 नियोजित शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग में शेड्यूल भी तय कर दिया है उसे शेड्यूल के तहत शिक्षा विभाग के डॉक्टर मदन मोहन झा समिति सभागार में एक बार फिर 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक जांच कमेटी बैठी थी लेकिन 420 नियोजित शिक्षक में से तकरीबन 45 से 50 मिनट शिक्षक की जांच कमेटी के सामने हाजिर हुए अगर जांच कमेटी के सामने हाजिर होने वाले नियोजित शिक्षकों की संख्या 85 मान लें तो फिर भी 370 नियोजित शिक्षक दूसरी बार भी जांच कमेटी के सामने हाजिर नहीं हुए हैं  ।

बाहरी हाल इस नियोजित शिक्षकों के मामले में अब शिक्षा विभाग के स्तर पर निर्णय लिया जाना है हालांकि जांच कमेटी के सामने हाजिर होने वाले न्यूज शिक्षकों में भी पहली बार की तरह थी कई नियोजित शिक्षक भर्ती सर्टिफिकेट निकले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *