सरकारी शिक्षकों व कर्मचारियों के आवास भत्ता में हुई बढ़ोतरी , अब 4, 6, 8 व 16 प्रतिशत की स्थान पर 5,10 , 20 और 30 प्रतिशत मिलेगा आवास भत्ता , शिक्षकों के वेतन में 5000 हजार से 10000 हजार रुपए प्रतिमाह होगी बढ़ोतरी
सरकारी कर्मचारियों के आवास भत्ते में जबरदस्त बढ़ोतरी , अब नगर निगम में 30 प्रतिशत , नवर परिषद में 20 प्रतिशत नगर पंचायत में 10 वे ग्रामीण क्षेत्रों में 5 प्रतिशत मिलेगा आवासीय भत्ता , इस सम्बंध में केंद्र सरकार ने एक पत्र जारी किया है ।
सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार आवास भत्ता देती हैं । 7 वे वेतन आयोग में सरकारी कर्मचारियों को 4 ,6, 8 , 16 प्रतिशत आवास भत्ता देने का प्रावधान था ।
आवास भत्ते में बढ़ोतरी के सरकारी नियम के अनुसार जब महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी या उससे अधिक हो जाने पर आवस भत्ता में बढ़ोतरी करना अतिआवश्यक हो जाता हैं , ये नियम सातवे वेतन आयोग के साथ ही पारित है ।
सातवें वेतन आयोग के बाद केंद्र सरकार ने स्प्ष्ट किया था कि भविष्य में अब कोई नया वेतन आयोग नही आएगा बल्कि समय समय पर महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत होने पर इसे पुनः रिवाइज्ड किया जाएगा साथ ही महंगाई भत्ते का 50 प्रतिशत को मूल वेतन में जोड़कर मूल वेतन तैयार किया जाएगा फिर शुरू से महंगाई भत्ता शुरू होगा साथ ही आवास भत्ता को भी पुनः रिवाइज्ड किया जाएगा इसलिए केंद्र सरकार ने इस सम्बंध में पत्र जारी कर दिया है ।