नियोजित शिक्षकों के राज्य कर्मी बनने के लिए 26 से भरे जाएंगे दूसरी साक्षमता परीक्षा के फॉर्म , सक्षमता परीक्षा में अपने अंक को बेहतर करने हेतु सक्षमता परीक्षा पास भी कर सकते हैं आवेदन , बिहार बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन
राजकर्मी बनने के लिए नियोजित शिक्षकों की होने वाली साक्षमता परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म 26 अप्रैल से 4 में तक भरे जाएंगे इसमें शारीरिक शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष भी शामिल होंगे वहीं दूसरी परीक्षा आयोजित की जाएगी
यह दूसरी साक्षमता परीक्षा भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ही ली जाएगी इसमें कक्षा 1 से कक्षा पांचवी तक के शिक्षक और कक्षा 6 से कक्षा आठवीं तक के शिक्षक और कक्षा 9 से कक्षा दसवीं तक के शिक्षक और कक्षा 11वीं से कक्षा 12वीं तक के नियोजित शिक्षक इस परीक्षा में शामिल होंगे
पहले साक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक अगर अपने आवंटित जिले से संतुष्ट नहीं है तो फिर भी दूसरी साक्षमता परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके साथ वैसे शिक्षक जिन्होंने पहले साक्षमता परीक्षा का शुल्क सहित फॉर्म भरा लेकिन परीक्षा में बैठ नहीं पाए तो वह भी इस परीक्षा में बैठ सकेंगे इसके लिए उन्हें किसी तरह की शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी
यह साक्षमता परीक्षा भी कंप्यूटर बेस्ड होगी प्रत्येक शिक्षक को परीक्षा शुल्क के रूप में ₹1100 देने पड़ेंगे
इसका पाठ्यक्रम भी वही होगा जो बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई अध्यापक नियुक्ति परीक्षा का पाठ्यक्रम है प्रश्नों की संख्या 150 होगी सभी प्रश्न एक-एक अंक के होंगे सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी
कक्षा एक से कक्षा पांचवी के शिक्षकों से 30 अंकों की भाषा एक 40 अंकों की सामान्य अध्ययन एक वह 80 अंकों की सामान्य विषय से सवाल पूछे जाएंगे
कक्षा 6 से कक्षा आठवीं के शिक्षकों से 30 अंकों की भाषा एक 40 अंकों की सामान्य अध्ययन वह 80 अंकों के संबंधित विषय से सवाल पूछे जाएंगे
कक्षा नौवीं और दसवीं के शिक्षकों से 30 अंकों की भाषा 40 अंकों के सामान्य अध्ययन व 80 अंकों के संबंधित विषय से सवाल पूछे जाएंगे
कक्षा 11वीं और 12वीं के शिक्षकों से 30 अंकों की भाषा 40 अंकों के सम्मान अध्ययन व 80 अंकों के संबंधित विषय से सवाल पूछे जाएंगे