राज्यभर के सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा अब एक गिलास दूध , इस तारीख से शुरू होगा बच्चों को एक गिलास दूध देने का कार्यक्रम
बिहार के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को मिड डे मील में गर्म दूध मिलेगा. मध्याह्न भोजन निदेशक ने बुधवार को आदेश जारी किया. क्लास 1 से लेकर 8 तक के बच्चों को प्रत्येक मंगलवार को दूध मिलेगा.
क्लास 1 से 5 तक के बच्चों को 100 एमएल और क्लास 6 से 8 तक के बच्चों को 150 एमएल दूध दिया जाएगा. ये आदेश सभी भोजन की आपूर्ति करने वाले एनजीओ को दिया गया है.
आपको बता दें कि 100 एमएल दूध तैयार करने के लिए 12 ग्राम दुग्ध पाउडर एवं 150 ग्राम दूध तैयार करने के लिए 18 ग्राम दुग्ध पाउडर का उपयोग किया जाएगा. मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने बताया कि बच्चों को गर्म दूध 1.07.2024 को उपलब्ध कराया जाएगा.
गौरतलब है कि बिहार के सरकारी मिडिल और प्राइमरी स्कूलों में छात्र छात्राओं को दोपहर का खाना खिलाया जाता है. कई स्कूलों में खाना बनाया जाता है जबकि कुछ स्कूलों में एजेंसी के माध्यम से बच्चों को खाना खिलाया जाता है. इसी के साथ साथ मिड डे मील में बार-बार गड़बड़ी की शिकायते भी आती रहती है. वहीं अब बच्चों को गर्म दूध के माध्यम से इनमें सुधार के लिए निदेशालय के माध्यम से नई पहल की गई.