मध्यान भोजन खाने से 75 बच्चे हुए बीमार , आनन फानन में बच्चों को हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट , 

मध्यान भोजन खाने से 75 बच्चे हुए बीमार , आनन फानन में बच्चों को हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट , 

बिहार में औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड में कासमा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय अरथुआ में मध्याह्न भोजन करने के बाद शुक्रवार को 75 बच्चे बीमार पड़ गये।

विद्यालय में खाना खाने के बाद एक के बाद एक बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सभी का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र कासमा और रफीगंज में चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों से मुलाकात की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। हालांकि, प्रशासन ने अब तक बीमार पड़ने वाले बच्चों के आकड़ों की पुष्टि नहीं की है। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के कारण बच्चे बीमार पड़ गए। सभी को बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत थी। फिलहाल, सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है।

ग्रामीणों के मुताबिक, मिड-डे-मील का जो खाना आता है, उसमें छिपकली पाई गई, जिसकी वजह से बच्चों की तबीयत खराब हुई। कुछ बच्चों ने खुद भी बताया कि उन्होंने खाने में छिपकली देखी थी।

एसडीएम ने बताया ने कहा कि सूचना मिली कि कुछ बच्चे दोपहर का भोजन खाने से बीमार पड़ गए। इसके बाद उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जांच के लिए हमने मौके पर टीम भेजी है। जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि सभी बच्चे अभी निगरानी में हैं। पांच-छह घंटे तक बच्चे निगरानी में ही रहेंगे। फूड प्वाइजनिंग कैसे हुई, इसकी जांच चल रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नैक परीक्षा को लेकर प्रशिक्षण के निमित्त प्रधानाध्यापक और कंप्यूटर शिक्षकों की बैठक में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब बीच बैठक में ही बीपीएससी पास शिक्षक को डीपीओ ने अपशब्द कह दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *