विशिष्ट शिक्षक बनते ही प्रोन्नति का लाभ, सेवा निरन्तरता का लाभ, 30 दिनों का अर्जित अवकाश , 15 KM में विद्यालय पोस्टिंग आदि की सिफारिश 4 सदस्य कमिटी करेगी
विशिष्ट शिक्षकों के पदस्थापन, प्रोन्नति, सेवा निरन्तरता का लाभ सहित कई शिक्षकों की समस्याओं का होगा समाधान, कमिटी ने किया आस्वस्त
साक्षमता पास नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनने पर सेवा निरंतर का लाभ मिलेगा इस बात की पुष्टि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के सिद्धार्थ द्वारा बनाए गए कमेटी के सदस्यों ने इसकी जानकारी दी है इसके साथ ही साथ 30 दिन का अर्जित अवकाश का भी कमेटी निर्णय ले सकती है इसके अलावा 15 से 20 किलोमीटर के अंतर्गत पदस्थापन जिनकी सेवा 8 वर्ष या 12 वर्ष से अधिक हो चुकी है उन्हें स्नातक ग्रेड में पद्गति का लाभ सहित कई तरह के लबों पर कमेटी विचार कर रही है गुप्त सूचना के अनुसार जानकारी प्राप्त हुई है के कमेटी शिक्षकों के फेवर में ही अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को देगी
सभी कोटि के शिक्षकों के लिए अच्छी पदस्थापन की नीति तय करने का सुझाव शिक्षा विभाग की कमेटी को परिवर्तन करी प्रारंभिक शिक्षक संघ में दिया है
शिक्षा विभाग की कमेटी के अध्यक्ष को दिए गए सुझाव में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बंशीधर बृजवासी ने कहा कि सहायक शिक्षकों विद्यालय अध्यापकों नियोजित शिक्षकों एवं विशिष्ट शिक्षकों के अच्छे पदस्थापन की नीति तय की जाए
सभी कोटि के शिक्षकों के लिए प्रोन्नति के पर्याप्त अवसर तय किए जाएं विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंकर्ता का लाभ दिए जाएं सेवा काल में अमृत शिक्षकों के आश्रितों को पूर्ण वेतनमान में अनुकंपा का लाभ दिया जाए स्कूल संचार संचालन की अवधि पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक किए जाएं
पूर्व से घोषित साथ दिवसीय अवकाश की नीति लागू की जाए ग्रीष्म अवकाश की सुविधा शिक्षकों को पूर्वज दी जाए शिक्षकों को भी 33 दिनों के अर्जित अवकाश दिए जाएं