राजयभर के DRCC मे 1.87 लाख सक्षमता पास शिक्षकों की कॉउंसलिंग की तैयारी हुई पूरी, बायोमेट्रिक और आधार सत्यापन के बाद ही शुरू होंगी कॉउंसलिंग की प्रक्रिया, केंद्र पर ही बनेगा शिक्षकों का हाजरी
बिहार के नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा देने के लिए आयोजित पहली सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों की काउंसिलिंग गुरुवार से शुरू होने जा रही है.
एक अगस्त को प्रस्तावित शिक्षकों की काउंसिलिंग का समय उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया है. पहले दिन उच्च माध्यमिक शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों की काउंसिलिंग होनी है. दो और तीन अगस्त को जिनकी काउंसिलिंग होनी है, उन्हें गुरुवार की सुबह तक एसएमएस के जरिए सूचना दे दी जाएगी. यह काउंसिलिंग एक, दो, तीन, पांच और छह अगस्त को होनी है. इस दौरान 1.87 लाख नियोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी है.
शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन
शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बुधवार को काउंसलिंग से संबंधित गाइडलाइन भी जारी कर दी है. गाइडलाइन के अनुसार अभ्यर्थी आधार सत्यापन, अंगूठे का निशान और फोटो मिलान के बाद ही आवंटित काउंटर पर अपने प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए उपस्थित होंगे. आधार और अंगूठे का निशान या इनमें से किसी एक का मिलान न होने पर संबंधित अभ्यर्थी की काउंसलिंग संभव नहीं होगी. प्रमाण पत्रों/अभिलेखों/दस्तावेजों के मिलान के दौरान यदि कोई संदेह पाया जाता है तो सॉफ्टवेयर में बताए गए पांच कारणों में से उचित विकल्प का चयन किया जाएगा.
पांच स्लॉट में होगा वेरीफिकेशन
पहला स्लॉट सुबह नौ से 10.30 बजे, दूसरा 10.30 से दोपहर 12 बजे, तीसरा 12 से 1.30 बजे, चौथा 1.30 से तीन बजे एवं अंतिम स्लाॅट तीन से शाम 4.30 बजे तक होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य एमएल एकेडमी में किया जाएगा. वेरिफिकेशन का कार्य शिक्षकों की कोटि के अनुसार होगा. निर्धारित तिथि से यह लगातार जारी रहेगा.
फाइल में क्रमानुसार रखना है दस्तावेज
सक्षमता परीक्षा का फॉर्म भरते समय जिन अभिलेखों को जिस क्रम में अपलोड किया गया है, उसी क्रम में वेरिफिकेशन के समय प्रस्तुत करना है. जिन पर लागू हो उनको जाति एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, नियोजन पत्र, मैट्रिक का प्रमाण पत्र, इंटर प्रमाण पत्र, स्नातक प्रमाण पत्र, स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र, डीएलएड अथवा बीएड प्रमाण पत्र, दक्षता अथवा सीटेट, बीटेट, एसटीइटी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा. पैन कार्ड, सक्षमता परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र, दक्षता प्रवेश पत्र पर चिपकाये गये फोटो तीन एवं बैंक अकाउंट नंबर के साथ कैंसल्ड चेक अथवा पासबुक साथ लाना अनिवार्य है. सभी अभिलेखों के स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति लाने के निर्देश दिए गए हैं.
अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड मोबाइल के साथ आने का निर्देश
शिक्षक अभ्यर्थियों को प्राप्त एसएमएस एवं आधार कार्ड के आधार पर निर्धारित स्लाॅट के अनुसार केंद्र पर प्रवेश दिया जायेगा. उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल के साथ लेकर आने का निर्देश दिया गया है. अभ्यर्थियों को आधा घंटा पूर्व अनिवार्य रूप से केंद्र पर पहुंचना है. वेरिफिकेशन कार्य की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जायेगी.
अभ्यर्थियों के लिए ये हैं सामान्य निर्देश
- सत्यापन/काउंसेलिंग की तिथि का अनुशंसित अभ्यर्थियों की वरीयता से कोई संबंध नहीं है. उनकी वरीयता स्कूल में योगदान की तिथि के आधार पर निर्धारित होगी.
- संबंधित अभ्यर्थी सत्यापन/काउंसेलिंग स्थल पर निर्धारित समयानुसार पहुंचकर वेरिफिकेशन करायेंगे.
- सत्यापन/काउंसेलिंगके समय वही शिक्षक अभ्यर्थी उपस्थित होंगे, जिनका स्लॉट निर्धारित है.
- टाइम स्लॉट के अनुसार काउंटर पर अभ्यर्थी का नाम खुलेगा.
- वेरिफिकेशन स्थल पर अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड व इसके साथ रजिस्टर्ड मोबाइल के साथ आयेंगे, जिस पर एसएमएस ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप के माध्यम से टाइम स्लॉट की सूचना दी जायेगी. वेरिफिकेशन स्थल में प्रवेश का आधार यही होगा.
- सत्यापन/काउंसेलिंग में भाग लेने वाले शिक्षक अभ्यर्थी अधिकतम तीन दिनों के लिए ऑफिशियल ड्यूटी पर माने जायेंगे.
- प्रत्येक स्कूल से कार्यरत बल के सापेक्ष एक तिहाई शिक्षक अभ्यर्थी ही सत्यापन/काउंसेलिंग में आयेंगे. तीन दिन बाद दूसरे शिक्षक अभ्यर्थी वेरिफिकेशन के लिए आयेंगे ताकि स्कूल की गतिविधि प्रभावित न हो.
- सत्यापन/काउंसेलिंग के लिए निर्धारित टाइम स्लॉट में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थी के लिए वेरिफिकेशन समाप्ति की निर्धारित तिथि के बाद अलग से तिथि व टाइम स्लॉट निर्धारित होगा.