CM नीतीश ने लिए 5 बड़े फैसले, सभी जिलों में लागू
बिहार में चल रहे जमीन सर्वे के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की हैं। इस बैठक में सीएम नीतीश ने कई बड़े फैसले लिए हैं।
साथ ही अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया हैं।
CM नीतीश ने लिए 5 बड़े फैसले, सभी जिलों में लागू।
1 .सीएम नीतीश ने कहा है की भू-धारियों को दस्तावेज अपलोड करने के लिए अधिक समय दिया जाए, ताकि दफ्तरों में अनावश्यक भीड़ न लगे।
2 .सीएम ने कहा कि अंचल कार्यालयों में लंबित म्यूटेशन और परिमार्जन के मामलों का तेजी से अभियान स्वरूप निबटारा सुनिश्चित कराया जाए।
3 .सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के सभी जिलों में सर्वेक्षण प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।
4 .सीएम ने ने कहा की भू सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कर भू अभिलेखों का अद्यतीकरण कराएं और यह सुनिश्चित करें कि सारे भू अभिलेख डिजिटली भूधारकों को उपलब्ध हो सके।
5 .मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कहा कि वे उच्च स्तर पर सर्वेक्षण कार्य की सतत निगरानी और समीक्षा करते रहें, ताकि लोगों को परेशानी न हो।