सरकारी स्कूल के टीचर ने कर दिया गजब, बच्चों की शिक्षा के लिए बनाया आनोखा लर्निंग मटेरियल
वीडियो के वायरल होने के बाद लोग शिक्षक की इस नई सोच की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
शिक्षक ने बनाया आनोखा लर्निंग मटेरियल
कुछ लोगों को मन में सरकारी स्कूल को लेकर ऐसी धारणा बनी हुई है कि उनको लगता है कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है। इसके पीछे लोग कई बड़े कारणों को जिम्मेदार ठहराते हैं जैसे कि बेहतर शिक्षकों का ना होना, शिक्षा की सामग्री का ना होना या फिर शिक्षकों का अपने समय पर स्कूल ना आना, परंतु सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों की ये धारणा बदलती नजर आ रही है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि शिक्षक ने बच्चों की शिक्षा के लिए अपने अनूठे नवाचार से वेस्ट मटेरियल से बेस्ट एजुकेशन सामग्री बनाई है। इसका प्रयोग वह बच्चों की पढ़ाई को और भी दिलचस्प बनाने के लिए कर रहे हैं।
नए तरीके से दी शिक्षा
वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक क्लास के दौरान बच्चे अपने विषयों को आसानी से समझाने की कोशिश कर रहे हैं। शिक्षक ने बच्चों को एक अलग किस्म की काउंटिंग टेबल बनाकर गिनती सीखा रहे हैं। इसके अलावा वह बच्चों को कोण के बारे में और गणित के विषय को लेकर एक लकड़ी का इंस्ट्रूमेंट के जरिए समझा रहे हैं। जिसे शिक्षक गोल-गोल घूमाकर हर तरह के कोण के बारे में बच्चों को बताते हैं। कई और लर्निंग और टीचिंग मटेरियल को उन्होंने ऐसे ही वेस्ट मटेरियल से तैयार किया है। ये पहल उन्होंने इसलिए कि है ताकि बच्चों को पढ़ाई एक बोझ ना लगे और वे आसानी से नई चीजों को सीख सकें।
लोगों ने की तारीफ
जो तरीका सरकारी शिक्षक ने बच्चों को पढ़ाने के लिए निकाला है, वह अपने आप में नायाब और काबिले तारीफ है। इंटरनेट पर इसकी काफी प्रशंसा की जा रही है। @ChapraZila नाम के अकाउंट से सोशल साइट एक्स पर शेयर किया गया है। वायरल होने के बाद इस वीडियो को साढ़े तीन लाख से भी अधिक लोगों ने देख चुके हैं। इसके अलावा करीब 10 हजार लोगों ने लाइक भी किया है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर के लिखा है कि बिहार के शिक्षकों में बहुत प्रतिभा है, इसलिए बिहार को ज्ञान की धरती कहा गया है। इसके अलावा दूसके यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि यह बहुत ही सराहनीय कदम