विद्यालय में सोकर मोबाइल चला रहे शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल, शिक्षा विभाग में 24 घंटे के अंदर शिक्षक से मांगा स्पष्टीकरण
सरकारी स्कूल के टीचर का क्लास रूम में बेंच पर सोकर मोबाइल चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
वायरल वीडियो प्रखंड के पर हरि गांव स्थित मध्य विद्यालय का बताया गया है जो सिवान जिले में अवस्थित है
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी शिक्षक अभिषेक दुबे हैं ग्रामीणों का कहना है कि वायरल वीडियो में दिखने वाला शिक्षक अक्सर स्कूल में आकर पढ़ने पढ़ने के बजे सोकर मोबाइल चलाते हैं इसका वीडियो किसी ग्रामीण द्वारा बनाया गया है
इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शिक्षक क्लास रूप में बच्चों को पटाने की जगह सो रहे हैं और इस पर उनका स्पष्टीकरण उनसे मांगा गया है
प्रथम शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि 24 घंटे के अंदर शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की गई है स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई होगी उन्हें निलंबित तक किया जा सकता है