BPSC शिक्षक व शिक्षिका की स्कुल मे आपत्तिजनक हरकत से मचा ब्वालव, जानकारी मिलते ही भागते भागते तुरंत स्कुल पहुंचे BEO,
बिहार में बेत्तिया के प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बेलवा टोला में वर्ग कक्ष में ही शिक्षक और शिक्षिका के गलत हरकत को लेकर अभिभावकों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया.
सरपंच श्रवण कुमार के नेतृत्व में पहुंचें ग्रामीणों ने इसकी सूचना BEO कृष्णा कुमारी को दिया. सूचना पर पहुंचीं बीइओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए.
छात्राओं ने इस मामले की जानकारी अपने अभिभावकों को दी
आरोप है कि बुधवार के दोपहर में उक्त विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका वर्ग दूसरा के कक्ष में बैठकर आपस में गलत हरकत कर रहे थे. इसे छात्राओं ने देख लिया फिर अपने घर पहुंच कर इसकी जानकारी अपने अभिभावकों को दी. दसपर गुरुवार को सरपंच श्रवण कुमार, रंजेश कुमार ,लक्ष्मण पटेल, प्रेम प्रकाश साह, नितेश कुमार, राजेश प्रसाद ,हीरामन पंडित सहित कई ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर हो हंगामा करने लगे. अभिभावकों के सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) कृष्णा कुमारी, BRP बिहारी राम, MDM प्रभारी शशि कुमार और लेखपाल निर्भय कुमार मौके पर पहुंचें.
BEO ने जांच करने का दिया आश्वासन
BEO कृष्णा कुमारी के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि विद्या के मंदिर में किसी भी अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. BEO ने छात्राओं से अलग रूम में जाकर उनसे बातचीत किया और मामले को सत्यता की जांच की.
BEO ने क्या बताया
BEO ने बताया कि छात्राओं के द्वारा बताया गया मामला सही है. उनके द्वारा विद्यालय परिसर में ऐसी कुकृत्य पर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा जा रहा है. किसी भी सूरत में विद्यालय में अनुशासनहीनता मेरे रहते बर्दाश्त नहीं की जायेगी.