ऐसे ही बदनाम नहीं है शिक्षक, प्रधानाध्यापक का काला कारनामा, छात्रा की छात्रवृति – पोशाक राशि को पत्नी के खाते में भेजा…फेरा में पड़ना तय…

ऐसे ही बदनाम नहीं है शिक्षक, प्रधानाध्यापक का काला कारनामा, छात्रा की छात्रवृति – पोशाक राशि को पत्नी के खाते में भेजा…फेरा में पड़ना तय…

 

खगड़िया जिला में एक शिक्षक दंपति पर एक छात्रा का वर्षों से पोशाक एवं छात्रवृति की राशि गबन करने का आरोप लगा है। मामले के गंभीरता को देखते हुए खगड़िया डीईओ एवं डीपीओ स्कूल पहुंचकर मामले की जांच किया।
जांच अधिकारी ने हालांकि जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किया है। लेकिन शिक्षक दंपति पर कार्रवाई की तलवार लटकती दिख रही है। पूरा मामला मध्य विद्यालय कुल्हड़िया का बताया जा रहा है।

मध्य विद्यालय कुल्हड़िया के प्रधानाध्यापक दिवाकर तिवारी है एवं उनकी पत्नी रेखा कुमारी उसी स्कूल में शिक्षिका है। बताया जाता है कि पति और पत्नी ने मिलकर एक छात्रा की पोषाक़, छात्रवृत्ति, एवं मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना की राशि वर्षों तक गटकते रहे हैं। मामला उजागर होने बाद भी गबन के आरोपित प्रधानाध्यापक एवं उनकी शिक्षिका पत्नी को जरा भी इस बात का मलाल नहीं है। ना ही किसी का डर है। गजब तो तब हो गया जब छात्रा के पिता ने पुत्री के लिए पोषाक राशि एवं छात्रवृत्ति की मांग प्रधानाध्यापक से किया तो शिक्षक दंपति ने छात्रा के पिता को दुत्कार कर कई बार भगा दिया। अब जबकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हेडमास्टर के इस करतूत का पता चला तो पदाधिकारी के पैर तले जमीन खिसकने लगा। इस बाबत शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस मामले की जांच करने विद्यालय पहुंचे। बताया जाता है कि गबन के आरोपित प्रधानाध्यापक दिवाकर तिवारी पहले भी अन्य मामले में दो बार निलंबित हो चुके हैं। लेकिन पैरवी, पहुंचे एवं पैसा के बल पर प्रधानाध्यापक दिवाकर तिवारी कुछ ही दिनों मे निलंबन मुक्त कराकर उसी विद्यालय में ठाठ वाट से कार्यरत हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार क्या कार्रवाई होती है?

कुल्हड़िया निवासी सिको शर्मा ने जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर गुहार लगाया हैं कि मेरी पुत्री रिचा कुमारी मध्य विद्यालय कुल्हड़िया की सातवीं कक्षा की छात्रा है। वर्ग तृतीय से लेकर सप्तम तक का पोषाक़ एवं छात्रवृत्ति एवं मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना की राशि अभी तक नही मिला है। आवेदन में पीड़ित ने कहा कि जब हमने प्रधानाध्यापक से संपर्क किया तो कहा कि राशि खाते में जा रही है। जबकि हमने जानकारी प्राप्त किया तो एक भी राशि खाते में प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने पदाधिकारी से गुहार लगाया कि रिचा कुमारी का राशि किस खाते में जा रहीं हैं। इसकी छानबीन किया जाए। और बच्ची को योजनाओं का लाभ दिया जाएं। लेकिन आज तक सम्बंधित पदाधिकारी ने कोई भी जांच पडताल नही किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विद्यालय के रजिस्टर में अंकित छात्रा का नाम रिचा कुमारी के आगे जो खाता संख्या है। वह दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में रेखा कुमारी के नाम पर है। तथा रेखा कुमारी प्रधानाध्यापक दिवाकर तिवारी की पत्नी है। तथा मध्य विद्यालय कुल्हड़िया में शिक्षिका पद पर कार्यरत हैं। इस बाबत रिचा कुमारी का पोषाक़ एवं छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना की राशि शिक्षिका रेखा कुमारी के खाते में जा रहीं हैं। जबकि छात्रा की मां रेखा देवी बचपन में ही गुजर गई है। प्रधानाध्यापक ने बच्ची की मां का नाम और अपनी पत्नी का नाम रेखा देवी होने का फायदा उठाकर छात्रा की राशि गटकने में कामयाब रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त खाते में मोटी रकम जमा होने की बात कहीं जा रही है। इस मामले की गहन जांच हो तो कई कारनामे सामने आने की प्रबल संभावना है।

शुक्रवार को अचानक डीईओ एवं डीपीओ मध्य विद्यालय कुल्हड़िया, राजकीयकृत जगन्नाथ राम इंटर उच्च विद्यालय सलारपुर पहुंचे। वही मध्य विद्यालय कुल्हड़िया के प्रधानाध्यापक दिवाकर तिवारी से रिचा कुमारी के पोषाक़ राशि एवं छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी प्राप्त किया। साथ ही शिक्षिका रेखा कुमारी की पहचान भी सुनिश्चित करने की बात सामने आ रही है‌।

इस बाबत डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने कहा कि जांच चल रही है। जल्द ही रिजल्ट मिलेगी।

इधर प्रधानाध्यापक दिवाकर तिवारी ने बताया की रिचा कुमारी का पोषाक़ एवं छात्रवृत्ति की राशि किसी अन्य खाते में वर्ग शिक्षक के गलती से जा रहा है। खोजबीन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *