शिक्षा विभाग के ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ ने पलटा केके पाठक का फैसला, गर्मी की छुट्टियां फिर से बहाल, शिक्षक और छात्र दोनों को राहत

शिक्षा विभाग के ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ ने पलटा केके पाठक का फैसला, गर्मी की छुट्टियां फिर से बहाल, शिक्षक और छात्र दोनों को राहत

 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने केके पाठक के विवादित आदेशों को पलटते हुए घोषणा की है कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान सरकारी स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे। इस दौरान न बच्चों को स्कूल आना होगा और न ही शिक्षकों को। शिक्षकों को बाहर घूमने या अपने गृह स्थान जाने का अवसर मिलेगा और इस दौरान कोई वेतन कटौती नहीं होगी।

डीएम के आदेश पर बंद रहेंगे स्कूल

सर्दियों में बढ़ती ठंड या भारी बारिश की स्थिति में भी जिला प्रशासन के निर्देश पर स्कूल बंद किए जा सकेंगे। इन दिनों बच्चों और शिक्षकों को स्कूल आने की जरूरत नहीं होगी, और पठन-पाठन पूरी तरह स्थगित रहेगा। दिसंबर 2024 में शिक्षा विभाग आगामी वर्ष के लिए छुट्टी कैलेंडर-2025 जारी करेगा।

केके पाठक के विवादित फैसले: जो बने चर्चा का विषय

1. छुट्टियों में कटौती

केके पाठक ने 2024 के लिए जारी छुट्टी कैलेंडर में बड़े बदलाव करते हुए गर्मी की छुट्टियां समाप्त कर दी थीं। समर वैकेशन केवल छात्रों तक सीमित कर शिक्षकों को स्कूल बुलाया गया। त्योहारों की छुट्टियों जैसे रक्षा बंधन, तीज, छठ, दीपावली और होली में भी कटौती की गई थी।

2. स्कूल समय बढ़ाया

पाठक ने 28 नवंबर 2023 को सरकारी स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया। यह समय पहले सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक था।

3. अनुपस्थित छात्रों के नाम कटने का आदेश

2 सितंबर 2023 को, उन्होंने स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने के लिए कड़ा कदम उठाते हुए निर्देश दिया कि जो छात्र लगातार 15 दिनों तक अनुपस्थित रहेंगे, उनका नाम स्कूल से काट दिया जाएगा। इस फैसले का असर बच्चों की उपस्थिति में सकारात्मक रूप से देखा गया।

डॉ. एस. सिद्धार्थ के फैसले से शिक्षकों और छात्रों को बड़ी राहत मिली है। यह निर्णय शिक्षा विभाग में संतुलन स्थापित करने की कोशिशों का हिस्सा माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *