सभी DEO,DPO शिक्षकों के अंगूठे का निशान जरूर लें,बायोमेट्रिक भी जरूर करवाएं…BSEB का नया फरमान
दूसरी सक्षमता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक मिलान किया जाएगा। उनके अंगूठे का निशान लिया जाएगा।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बाबत सभी डीईओ और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखा है।
बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली के आलोक में समक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन चार दिसंबर से आठ दिसंबर तक होगा। इसके लिए स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। बायोमेट्रिक मिलान के लिए दो मशीन उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक अभ्यर्थी के अंगूठे के निशान व अन्य बायोमेट्रिक मिलान करना आवश्यक है।
परीक्षा में शामिल अभर्यर्थियों को संबंधित डीईओ कार्यालय में जिला कार्यक्र पदाधिकारी स्थापना के पास अपना मूल प्रवेश पत्र जमा करना होगा। इस दौरान शिक्षक अभर्थियों का अंगूठे और बायोमेट्रिक मिलान किया जाएगा। डीपीओ मूल प्रवेश पत्र को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल पर मिलान के बाद अपलोड करेगे। मूल प्रवेश पत्र को कार्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा।
शिक्षक अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा।अभिलेख सत्यापन न जिला के शिक्षा विभाग के कार्यालय में होगा। अभ्यर्थियों द्वारा उपलब्ध कराए गए संशोधित नाम, जन्मतिथि, लिंग, आधार संख्या एवं मोबाइल नंबर को स्थापना डीपीओ कार्यालय द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।