इस जिले के 222 प्रधानाध्यपकों का कटेगा वेतन.शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश 

इस  जिले के 222 प्रधानाध्यपकों का कटेगा वेतन.शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश 

 

सरकारी विद्यालयों में नामांकित विद्यार्थियों का आधार कार्ड बनाने में लापरवाही को लेकर शिक्षा विभाग ने शेखपुरा जिला के 222 प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत इन प्रधानाध्यापकों के वेतन में 10 प्रतिशत की कटौती करने का आदेश दिया गया है.जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा के अनुसार इन प्रधानाध्यापकों के वेतन में कटौती की कार्रवाई राज्य मुख्यालय के निर्देश पर जिला से की गई है.

कार्रवाई के तहत इन प्रधानाध्यापकों का दिसंबर महीने का वेतन 10 प्रतिशत राशि काटकर दिया जाएगा.

आधार कार्ड बनाने में जिला के औसत 38.52 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले विद्यालयों के प्रधान पर यह कार्रवाई की गई है. जिन 222 प्रधानाध्यापकों के वेतन में कटौती की गई है, उसमें सबसे अधिक 59 शेखपुरा प्रखंड के हैं.इसी तरह बरबीघा के 46, अरियरी के 45, चेवाड़ा के 35, शेखोपुरसराय के 27 तथा घाटकुसुंभा प्रखंड के 10 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हैं. जिला के कुल सरकारी विद्यालयों में से 40 प्रतिशत पर यह कार्रवाई हुई है.इधर शिक्षकों तथा शिक्षक संघों ने इस कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए,इसे प्रताड़ित करने वाला कदम बताया है.कार्रवाई की परिधि में आने वाले इन 222 विद्यालयों में नामी-गिरामी अभ्यास मध्य विद्यालय,गिरिहिंड़ा मध्य विद्यालय,वसंती कन्या मध्य विद्यालय,उच्च विद्यालय हुसैनाबाद,तरछा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक भी शामिल हैं.विद्यार्थियों के अपार कार्ड बनाने में रुचि नहीं दिखाने वाले जिला के 39 निजी विद्यालयों पर भी कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया जिला के इन 39 निजी विद्यालयों ने अभी तक अपने विद्यार्थियों का अपार कार्ड बनाने का काम भी शुरू नहीं किया है.उन्होने बताया इन विद्यालयों को पिछले चार महीने में आधार कार्ड के लिए कई पत्र लिखकर सूचित किया गया है. अब अंतिम चेतावनी देकर यह काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है.आधार कार्ड का काम शुरू नहीं होने पर अब इन विद्यालयों का यू-डायस कोड को बंद करके शिक्षा विभाग से उनकी संबद्धता को भी रद्द करने की कार्यवाही शुरू की जाएगी.इन विद्यालयों में शेखपुरा के एसएडीएन कांवेंट,इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल,सिटी पब्लिक स्कूल,माडर्न एकेडमी,नन्हें कदम,शेखपुरा सेंट्रल स्कूल जैसे प्रमुख शिक्षण संस्थान भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *