भागलपुर में छात्राओं ने टीचर पर डबल मीनिंग में पढ़ाने का लगाया आरोप, परिजनों ने किया जमकर बवाल, डीईओ ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई

भागलपुर में छात्राओं ने टीचर पर डबल मीनिंग में पढ़ाने का लगाया आरोप, परिजनों ने किया जमकर बवाल, डीईओ ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई

 

 

गलपुर के एक मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक निरंजन पासवान पर विद्यालय के दर्जनों छात्राओं ने बेहद ही गंभीर व शर्मनाक आरोप लगाया है। शिक्षक के गलत व्यवहार एवं गंदे आचरण से परेशान होकर विद्यालय के सैकड़ों ग्रामीण व अविभावकों ने विद्यालय पहुंच जमकर हंगामा किया।

इस दौरान शिक्षक निरंजन पासवान के प्रति अपनी ग्रामीणों में आक्रोश था। मिली जानकारी के अनुसार दर्जनों छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षक निरंजन पासवान पर बेहद ही शर्मनाक व गंभीर आरोप लगाए हैं। छठी कक्षा की कई छात्राओं ने बताया कि शिक्षक निरंजन पासवान हम छात्राओं से किसी बहाने कपड़े उतारने की बात कहते हैं कभी गन्ना तो कभी केला व कभी अंडे खिलाने की बात हम छात्राओं को कहते हैं।

कक्षा में बैठकर शराब पीने व अश्लील गीतों पर नाचने कहते हैं पान-गुटखा ख़ाकर विद्यालय आते ही छात्रों के बैग पर और विद्यालय के खिड़की पर थूककर गंदगी फैलाते हैं। शिक्षक के इस गंदे आचरण से विद्यालय की सभी छात्राएं परेशान है। इतना ही नही शिक्षक निरंजन पर और भी कई गंभीर आरोप लगा है। बताया गया कि स्थानीय होने के कारण निरंजन पासवान विद्यालय में बहुत मनमानी करते हैं। विद्यालय के एचएम एवं अन्य शिक्षकों के साथ भी दुर्व्यवहार करते हैं। बताया गया कि उनका यहां दादागिरी चलता है वे अपने मन मुताबिक विद्यालय आते जाते हैं आशिक मिजाजी शिक्षक के इन सब कुकृत्यों का जब छात्र,अविभावक व जनप्रतिनिधि विरोध करते है तो हिंसक होकर उनसे विवाद व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।

ग्रामीणों में यह बात फैलते ही वार्ड पार्षद स्वाति प्रिया को इसकी सूचना दी गईं। जिसके बाद वार्ड पार्षद स्वाति प्रिया समेत ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और मामले की जांच की वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक कुमार उर्फ सागर कुमार ने बताया कि शिक्षक निरंजन पासवान पर लगा आरोप सत्य है। दर्जनों छात्राओं ने कैमरे के सामने शिक्षक निरंजन पासवान के गंदे विचारों का पोल खोला है, जो बेहद ही शर्मनाक व घृणित कृत्य है। शिक्षक बच्चों का भविष्य निर्माता होता है बच्चो को सही दिशा व दशा एक शिक्षक प्रदान करते है, लेकिन निरंजन सिंह शिक्षक की गरिमा को धुमिल कर दिया है। वहीं विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने शिक्षक निरंजन पासवान पर कार्रवाई करने की गुहार प्रशासन से लगाया है । मामले को लेकर वार्ड पार्षद ने शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर को आवेदन देकर मामले की जांच करने व शिक्षक पर कार्यवाई की मांग की है

मध्य विद्यालय की छठी कक्षा की छात्राओं ने बताया कि शिक्षक निरंजन पासवान उनसे कई बार अपमानजनक और असंस्कृत बातें करते हैं एक छात्रा ने बताया, “वह हमें डबल मीनिंग में गन्ना और केला खाने के लिए कहते हैं। कभी हमें अंडे खिलाने की बात करते हैं वह हमारे साथ बहुत गलत व्यवहार करते हैं और हमें दबाव डालते हैं इसके साथ ही, अन्य छात्रों ने यह भी बताया कि निरंजन पासवान कक्षा में बैठकर शराब पीने के लिए भी कहते हैं, और उन्हें अश्लील गानों पर नाचने के लिए भी प्रेरित करते हैं । छात्राओं का कहना है कि उनका यह गंदा आचरण न केवल उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रहा है, बल्कि यह उनके शैक्षिक माहौल को भी प्रभावित कर रहा है ।

ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक निरंजन पासवान विद्यालय में पान-गुटखा खाकर छात्रों के बैग पर थूकते हैं और विद्यालय के खिड़कियों पर गंदगी फैलाते हैं । जिससे पूरे परिसर में गंदगी का माहौल बना रहता है । इस मामले के उजागर होने के बाद विद्यालय में छात्राओं, अभिभावकों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार को सैकड़ों ग्रामीण और अभिभावक विद्यालय पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की उनका कहना था कि शिक्षक का यह गंदा आचरण बच्चों के भविष्य के लिए खतरा बन गया है और यह किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता वार्ड पार्षद स्वाति प्रिया ने इस गंभीर मुद्दे को गंभीरता से लिया और तुरंत मामले की जांच के लिए विद्यालय पहुंचीं।

पार्षद ने छात्राओं से मुलाकात की और उनकी बातें सुनी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक कुमार उर्फ सागर कुमार ने कहा, “दर्जनों छात्राओं ने कैमरे के सामने शिक्षक निरंजन पासवान के गंदे विचारों का खुलासा किया है, जो बेहद शर्मनाक और घृणित कृत्य है शिक्षक का यह आचरण बिल्कुल अस्वीकार्य है स्वाति प्रिया ने शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन भेजकर मामले की त्वरित जांच की मांग की और शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षक के इस कृत्य से स्कूल का माहौल बिगड़ गया है, और छात्रों के मनोबल पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ा है।

शिक्षक निरंजन पासवान के खिलाफ आरोपों का सिलसिला यहीं नहीं थमा विद्यालय के प्रधानाध्यापक बलराम प्रसाद सिंह और अन्य शिक्षक भी निरंजन पासवान के आचरण से परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि निरंजन पासवान प्रधानाध्यापक के आदेशों का पालन नहीं करते हैं और विद्यालय में अक्सर मनमानी करते हैं। शिक्षिका शारदा कुमारी के खिलाफ भी कई शिकायतें आई हैं, जिसमें उन्हें भी छात्रों के प्रति उचित व्यवहार न करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रकार के गंभीर आरोपों की सूचना मिलने के बाद उन्होंने जांच के लिए एक टीम भेजी है। उन्होंने कहा, “हम मामले की पूरी जांच करेंगे और यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो शिक्षक निरंजन पासवान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चों का भविष्य बनाने की जिम्मेदारी शिक्षक की होती है, और किसी भी शिक्षक को ऐसी मनमानी करने का अधिकार नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *