शराब के नशे में धुत मास्टर साहब स्कूल गए बच्चों को पढ़ाने, जमकर किया बवाल, अब कार्रवाई की लटकी तलवार
बिहार सरकार राज्य में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। बिहार के सरकारी स्कूलो में नए -नए उपकरण लगाए जा रहे है। जिससे छात्र बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके । सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद कुछ शिक्षक है जो सरकार की नियमों की अवहेलना करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है।
मामला सुपौल का है। जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत तेलवा पंचायत के मध्य विद्यालय सितुहर के एक शिक्षक मधुशाला से सीधे पाठशाला पहुंच गए। उन्हे इस बात का कोई मलाल नहीं था कि वे नशे में धुत है। नशा में धुत शिक्षक ने नशा शराब में होती तो नाचती बोतल के तर्ज पर विद्यालय के बाहर जमकर शिक्षक ने जमकर हंगामा मचाया।
जिसके बाद इस घटना का वीडियो किसी ने बना कर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही विभाग की तरफ से शिक्षक पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। इस मामले को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने पत्र जारी करके बताया कि कि वाट्सएप पर प्राप्त एक वीडियो और फोटो में सुधांशु शेखर पाठक विद्यालय परिसर के बाहर नशे की हालत में दिखाई दिए। वे अनुचित भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे है। इसको लेकर उक्त शिक्षक पर कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा की गई है।