बिहार में इस आधार पर होगा शिक्षकों का ट्रांसफर, पहले इन लोगों को मिलेगी प्रायोरिटी
बिहार में चरणबद्ध तरीके से शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा. पहले चरण में गंभीर बीमारियों से ग्रसित शिक्षक प्राथमिकता में होंगे. इसमें असाध्य रोग जैसे कैंसर, किडनी, लीवर, और हृदय रोग से पीड़ित शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा.
इसके बाद दिव्यांग, ऑटिज्म ग्रस्त शिक्षक, विधवा, और परित्यक्ता को भी इस चरण में ट्रांसफर का लाभ मिलेगा.
दूसरे चरण में पति-पत्नी की तैनाती का समायोजन होगा. पति-पत्नी के एक ही स्थान पर कार्य करने के आधार पर ट्रांसफर की प्रक्रिया लागू होगी. तीसरे चरण में महिला शिक्षकों के ऐच्छिक ट्रांसफर पर फोकस
महिला शिक्षकों को दूरी के आधार पर ऐच्छिक ट्रांसफर की सुविधा प्रदान की जाएगी. चौथे चरण में पुरुष शिक्षकों का ऐच्छिक ट्रांसफर भी दूरी के आधार पर किया जाएगा.
एक-एक कर होगी प्रथम श्रेणी के ट्रांसफर पर समीक्षा
प्रथम श्रेणी के ट्रांसफर के लिए “वन बाय वन” प्रक्रिया के तहत गहराई से विचार किया जाएगा.
फेज वाइज आवेदन की फिर से गहन स्क्रूटनी की जाएगी. स्क्रूटनी के लिए 16 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस प्रक्रिया में डाटा ऑपरेटरों को शामिल नहीं किया जाएगा.
ई-शिक्षा कोष पर मिलेगी पूरी जानकारी
ट्रांसफर से जुड़ी सभी जानकारी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपलब्ध होगी. SMS और टेलीफोन के माध्यम से कोई सूचना प्रदान नहीं की जाएगी. शिक्षकों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपने आवेदन और दस्तावेजों को प्रस्तुत करें ताकि प्रक्रिया में कोई बाधा न आए.