मिड डे मिल घोटाला का हुआ खुलासा, शिक्षा विभाग ने हेडमास्टर पर की ये कार्रवाई
बिहार के सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल योजना को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें 65 बच्चों को भोजन देने के बावजूद 315 बच्चों की उपस्थिति दिखाकर सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया गया.
यह घोटाला भोजपुर जिला में ब्रह्मपुर प्रखंड के देवकुली मध्य विद्यालय से जुड़ा है, जहां प्रधानाध्यापक तेज कुमार के खिलाफ शिकायत मिलने पर विभागीय जांच की गई.
जांच और कार्रवाई
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शारिक अशरफ द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में यह गड़बड़ी उजागर हुई. जांच में यह पाया गया कि स्कूल में केवल 65 बच्चे उपस्थित थे, लेकिन प्रधानाध्यापक ने 315 बच्चों का नाम दर्ज कर दिया था. उनके द्वारा की गई यह गड़बड़ी खाद्यान्न के गबन और सरकारी धन के दुरुपयोग का कारण बनी.
निलंबन और आगे की कार्रवाई
मामला गंभीर होने पर विभागीय कार्रवाई करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और उनका मुख्यालय राजपुर प्रखंड शिक्षा कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है. विभाग ने स्पष्ट किया कि निलंबन अवधि के दौरान प्रधानाध्यापक को केवल जीवन यापन भत्ता दिया जाएगा, जो कि उनके निलंबन मुख्यालय के पदाधिकारी द्वारा अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर तय होगा.