बिहार के 40 शिक्षकों का सम्मान, शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने दिया प्रशस्ति पत्र, जानें…

बिहार के 40 शिक्षकों का सम्मान, शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने दिया प्रशस्ति पत्र, जानें…

 

बिहार के 40 शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.इन सभी को दिसंबर 2024 का प्रखंड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान दिया गया है.

विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.एस. सिद्धार्थ के हस्ताक्षर से यह प्रशस्ति पत्र जारी किया गया है.

जिन शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया है उनमें पूर्णिया के महमदपुर बरसोनी मध्य विद्यालय के शिक्षक शाहीन अख्तर, दलसिंहसराय कन्या मध्य विद्यालय के संतोष पाठक, आदर्श कन्या उच्च विद्यालय मच्छरगावं पश्चिम चंपारण के मुनेंद्र कुमार झा, प्राथमिक विद्यालय जनक बाग कुल्ला खास पूर्णिया के पूजा बोस, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरंदुआ रोहतास के अशोक प्रसाद, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बनबंधा टोला सहरसा के रेहान अफसर शामिल हैं.
इनके अलावे प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय इनरसराय समस्तीपुर के मंगलेश कुमार, मध्य विद्यालय फुलकिया टोला मुंगेर की श्रीमती रीमा, मनोरंजन मध्य विद्यालय चेरो नालंदा के मोहम्मद नकवी हसन, अयूबी मध्य विद्यालय मई हिलसा के अजीत कुमार सिंह, मध्य विद्यालय सलवार इमामगंज गया के पुष्प कुमार, गोपालगंज के बरौली प्रखंड के उच्च विद्यालय लरौली के मनीष कुमार , उच्च विद्यालय जमुनहा बाजार गोपालगंज के सुधांशु कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कबीरपुर सिंधवलिया गोपालगंज के अष्टभुज सिंह, मध्य विद्यालय अमारी जमुई के नूपुर कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुर्गिया चक जहानाबाद के बृजेश कुमार, मध्य विद्यालय डरहक रामगढ़ कैमूर के गुलशन पटेल, मध्य विद्यालय लरही अलौली खगड़िया के राजेश कुमार ,

नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सुहागी किशनगंज के पवन कुमार, उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय हाथीओंधा मधेपुरा के विकास कुमार, गांधी उच्च विद्यालय राजपुर पूर्व मधेपुरा के राघव कुमार दास, मध्य विद्यालय लाल पट्टी मधेपुरा के अविनाश कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय मलमल मधुबनी के धर्मेंद्र कुमार, मध्य विद्यालय सादोव मुंगेर के डौली कुमारी समेत 40 शिक्षक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *