गुरूजी’ ने कर दिया बड़ा कांड…स्कूल की छात्रा को भेज दिया था अश्लील मैसेज, फिर क्या हुआ…
बिहार के एक गुरूजी नप गए. दरअसल, बीपीएससी शिक्षक मैसेज के चक्कर में फंस गए। शिक्षक ने वो मैसेज एक छात्रा को भेज दिया था.
बस क्या था…मामला फंस गया और गुरूजी सस्पेंड हो गए। मामला अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड के एक हाई स्कूल के बीपीएससी शिक्षक विमल कुमार मांझी का है.
बीपीएससी शिक्षक विमल कुमार मांझी को 10वीं कक्षा की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जाता है कि ने पिछले हफ्ते आपत्तिजनक मैसेज भेजा था। मैसेज देखने के बाद छात्रा ने इसकी जानकारी अपने अभिभावकों को दी. इसके बाद 20 जनवरी को स्कूल में हंगामा हुआ। हंगामे के बाद डीपीओ स्थापना रविरंजन ने नरपतगंज बीईओ को जांच का जिम्मा दिया. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी शिक्षक मांझी को सिकटी बीआरसी में योगदान देने का आदेश दिया।
बीईओ शिव नारायण सुमन ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। उन्होंने छात्रा के अभिभावक और स्थानीय लोगों के सामने शिक्षक विमल कुमार मांझी से पूछताछ की। इस दौरान मांझी ने अपनी गलती मान ली. शिक्षक ने बताया कि उन्होंने गलती से मैसेज भेज दिया था। इसके बाद 21 जनवरी को स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने एक लिखित आवेदन बीईओ को दिया।
इस आवेदन के आधार पर बीईओ ने मांझी को निलंबित करने की अनुशंसा जिला शिक्षा पदाधिकारी से की। डीईओ की अनुशंसा के बाद स्थापना डीपीओ रविरंजन ने मांझी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का पत्र जारी किया है.