अपार आईडी नहीं बनाना 4 हज़ार शिक्षकों को पड़ा महंगा, एक गलती के कारण रोका गया वेतन; मचा हड़कंप
बिहार के शिक्षा विभाग से जुड़ी यह अहम खबर सामने आई है। शिक्षा विभाग के तरफ से राज्य के 4 हजार से अधिक शिक्षकों पर एक्शन हुआ है।
एक गलती के कारण इनलोगों का वेतन रोक दिया गया है। इसके बाद विभाग में हडकंप का माहौल कायम हो गया है। अब हर किसी के बीच यही चर्चा हो रही है कि एक छोटी सी गलती भी काफी महंगी पड़ सकती है।
दरअसल, भोजपुर जिले में अपार आईडी कार्ड बच्चों का बनाने के मामले में बड़े स्तर पर हाई स्कूल, मध्य विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य तथा शिक्षकों के द्वारा लापरवाही की जा रही है। ऐसे में आधा दर्जन बार से ज्यादा चेतावनी देने के बाद भी कार्य को पूरा नहीं करने वाले 4180 प्राचार्य और वर्ग शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक भोजपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बंद कर दिया है।
इसको लेकर आदेश जारी करते हुए डीईओ ने लिखा है कि जिले के 77 हाई स्कूल और 968 मध्य विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों को बार-बार कहे जाने के बाद भी कार्यों में रुचि नहीं लेने के कारण इन सभी का दो प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक ही अपार आईडी कार्ड बन पाया है। इसे गंभीरता से लेते हुए लगभग 1045 प्राचार्य और 3135 वर्ग शिक्षक का वेतन अगले आदेश तक बंद करते हुए दो दिनों में अपार आईडी कार्ड जेनरेट करने का अल्टीमेटम दिया गया है।
इधर, प्राचार्य और शिक्षकों की इस लापरवाही के कारण अपार आईडी कार्ड बनाने में भोजपुर जिला अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचते हुए राज्य में 34वें स्थान पर पहुंच गया है। इस कारण राज्य स्तरीय बैठक में जिले के पदाधिकारियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है।