विभाग के खर्चे पर छह महीने का कोर्स करेंगे शिक्षक:- शिक्षा विभाग ने पत्र किया जारी
विभाग के खर्चे पर छह महीने का कोर्स शिक्षक करेंगे। कक्षा एक से पांच में नियुक्त बीएड शिक्षकों का छह महीने का कोर्स मॉड्यूल तैयार कर लिया गया है।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने विभाग को विशेष प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार कर उपलब्ध करा दिया है।
अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने एससीईआरटी को इस कोर्स को शिक्षकों को कराने का जिम्मा दिया है। जिले समेत सूबे के 600 से अधिक शिक्षक इस कोर्स को करेंगे। बिना छह महीने के कोर्स वाले बीएड शिक्षकों को प्राथमिक स्कूल में मान्यता नहीं मिलती है। बीच में ऐसे शिक्षकों को हटाने का आदेश भी मिला था। इस आदेश के तहत प्रभावित शिक्षक भी 2025-26 के लिए तैयार किए प्रशिक्षण मॉड्यूल से छह माह का कोर्स करेंगे। विभाग ने इस कोर्स को पहले शिक्षकों को अपने खर्च पर करने का निर्देश दिया था। अब अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि पाठ्यक्रम पर होने वाले खर्च का वहन विभाग द्वारा किया जाएगा।
छह अप्रैल से 30 सितंबर तक चलेगी कक्षा:
ऐसे शिक्षकों को संबंधित जिलों के डीपीओ स्थापना से अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म सत्यापित कराना है। छह अप्रैल से कक्षा शुरू होगी जो 30 सितम्बर तक चलेगी। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि हर शनिवार को यह कक्षा चलेगी। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में परीक्षा ली जाएगी।
अंतिम सप्ताह में रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा। एससीईआरटी निर्धारित समय में प्रशिक्षण कराकर विभाग को रिपोर्ट करेगी। छह महीने का कोर्स नहीं करने के कारण एक से पांच में नियुक्त बीएड शिक्षकों को किसी तरह का लाभ नहीं मिल रहा था, बल्कि उनकी नौकरी पर भी खतरा था। जिले में भी इसमें 100 से अधिक शिक्षक हैं, जो बीएड पर नियुक्त हैं।