27 मार्च से कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों के बच्चों के सीधे अकाउंट में आएंगे 800 रुपए, सरकार की नई योजना
सरकार की इस योजना का लाभ सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगा। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि जिन विद्यार्थियों के जन आधार बैंक खाते से लिंक नहीं है निर्धारित अवधि में उनके खाते और जनाधार अपडेट करवाई जाए। यह योजना 27 मार्च से मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है, और इन राशि को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से विद्यार्थियों के बैंक खातों में भेजा जाएगा। करीब 12 लाख 94 हजार 645 छात्राओं को भी इसका लाभ मिलेगा।
इस पहल से, राजस्थान सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को यूनिफॉर्म और बैग्स के लिए 800 रुपये की राशि देने का वादा किया है, जो पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई नि:शुल्क यूनिफॉर्म योजना का एक और चरण है। इस नई योजना के तहत, बच्चों को सीधे उनके बैंक खाते में राशि भेजी जाएगी, जिससे वे अपनी यूनिफॉर्म खरीद सकें।