1.90 लाख विशिष्ट वो BPSC शिक्षकों मे से 10225 शिक्षकों का शिक्षा विभाग ने सॉफ्टवेयर द्वारा किया ट्रांसफर, सभी शिक्षकों की सूची हुई जारी, लिस्ट मे देखें अपना नाम व आवंटित विद्यालय
10225 विशिष्ट वो BPSC शिक्षकों का हुआ ट्रांसफर, सॉफ्टवेयर द्वारा स्कूलों का हुआ आवंटन, लिस्ट हुई जारी,
चुनाव से पहले नीतीश सरकार मेहरबान! बिहार में 10225 शिक्षकों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी
Bihar 10225 Teacher Transfer List: बिहार में एक लाख 90 हजार के करीब शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था. अब बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने शिक्षकों पर मेहरबानी दिखाई है.
सोमवार (24 मार्च, 2025) को 10 हजार 225 शिक्षकों की लिस्ट शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दी गई है. हालांकि जिलों के भीतर वाले शिक्षकों का अभी ट्रांसफर नहीं हुआ है.
दूसरी ओर जिन 10 हजार 225 शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है उनका स्कूल आवंटन नहीं हुआ है. सिर्फ जिले का आवंटन हुआ है. दरअसल विशेष समस्याओं से ग्रसित शिक्षक/शिक्षिकाओं से स्थानांतरण के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन मांगा गया था. निर्धारित अवधि में लगभग 1,90,000 शिक्षकों ने आवेदन किया. इसमें से 51,284 शिक्षकों ने अंतरजिला स्थानांतरण हेतु आवेदन किया है.
प्रथम चरण में विभिन्न कोटि के असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों के स्थानांतरण आवेदन पर विचार किया गया, जिसके तहत पूर्व में दिनांक-10.01.2025 को 47 नियमित शिक्षकों के आवेदन का निस्तारण किया गया. इसके बाद 25 फरवरी 2025 को बिहार लोक सेवा आयोग (टीआरई-1 एवं टीआरई-2) से नियुक्त असाध्य रोग से ग्रसित 260 शिक्षकों के आवेदन का निस्तारण किया गया.
नीच देखें किस परिस्थिति में कितने शिक्षकों का हुआ ट्रांसफर
शिक्षा विभाग की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, असाध्य रोग (कैंसर) से ग्रसित 113 पुरुष शिक्षकों ने आवेदन किया था. वहीं 113 महिला शिक्षकों ने भी ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था. इस तरह शिक्षा विभाग ने असाध्य रोग से ग्रसित कुल 226 शिक्षकों के आवेदन को स्वीकार कर लिया है.
वहीं गंभीर रोग (किडनी रोग, हृदय रोग, लीवर रोग) से ग्रसित 495 पुरुष शिक्षकों ने आवेदन किया था जबकि 442 शिक्षिकाओं ने अप्लाई किया था. इस तरह कुल 937 गंभीर रोग से पीड़ित शिक्षकों का तबादला किया गया है.