स्कुल छोड़कर प्रखंड शिक्षा कार्यालय या जिला शिक्षा कार्यालय का चककर लगाने वाले शिक्षकों को चिन्हित कर करवाई करने का आदेश शिक्षा बिभाग ने सभी DEO को दिया, सस्पेंड सहित बड़ी करवाई अब शिक्षकों पर होंगी
बिना किसी कारण के शिक्षा कार्यालय के चककर लगाने वाले शिक्षकों पर करवाई करने हेतु विभाग के निदेशक के सभी DEO को दिया आदेश
बिहार में शिक्षकों के तबादले हो रहे हैं. विभाग चरणबद्ध तरीके से सरकारी शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग कर रहा है. वहीं इस बीच शिक्षकों पर सख्ती का फरमान भी विभाग की ओर से जारी किया गया है.
ईडीओ को यह निर्देश दिया गया है कि ऐसे शिक्षक जो स्कूल का काम छोड़कर अपने ट्रांसफर के लिए विभाग का चक्कर लगा रहे हैं, उन शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. प्राथमिक निदेशक ने बकायदा पत्र जारी करके यह कार्रवाई तय करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है.
शिक्षकों को मिली चेतावनी…
ऐसे शिक्षक जो स्कूल का काम छोड़कर ट्रांसफर और दूसरे स्थापना संबंधी काम के लिए अनावश्यक तरीके से निदेशालय या विभागीय मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं. उन्हें शिक्षा विभाग ने चेतावनी दी है. विभाग की ओर से डीईओ को लेटर मिला है. उन्होंने निर्देश मिला है कि वो सुनिश्चित करें कि शिक्षक बेवजह विभाग के चक्कर ना काटें.
डीईओ को भेजा गया पत्र
प्राथमिक निदेशक साहिला ने जो आधिकारिक पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखा है. उसमें उन्होंने लिखा है कि शिक्षक जिस तरह विभागीय निदेशालय या विभाग का चक्कर काट रहे हैं उससे ना केवल स्कूल में पढ़ाई बल्कि शिक्षा विभाग का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है.
ई-शिक्षाकोष पोर्टल का भी जिक्र…
प्राथमिक निदेशकने डीईओ से कहा है कि जिन टीचरों का ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेट नहीं है, उनकी प्रोफाइल खासतौर पर आधार नंबर और अन्य संबंधित जानकारी तीन दिनों के अंदर निदेशालय को उपलब्ध कराएं. वहीं ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के आधार पर अगर किसी शिक्षक का ट्रांसफर नहीं हो पाता है तो ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर जरूरी जानकारी देने के लिए ऑप्शन देने का भी निर्देश दिया गया. जिसपर वो ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे.