अचानक बेहोस होने लगे स्कुल के बच्चे, स्कुल मे मचा ह्ड़कंप , इस कारण बच्चे होने लगे सरकारी स्कुल मे बेहोस

अचानक बेहोस होने लगे स्कुल के बच्चे, स्कुल मे मचा ह्ड़कंप , इस कारण बच्चे होने लगे सरकारी स्कुल मे बेहोस

 

 

बच्चों की बिगड़ती तबीयत से स्कूल में अफरातफरी मच गई और अभिभावकों में कोहराम का माहौल बन गया।

मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे एक छात्रा सबसे पहले अचानक बेहोश हो गई। इसके बाद उसी कक्षा के अन्य छात्र भी एक के बाद एक गिरने लगे। स्कूल प्रशासन ने तुरंत बच्चों को उठाकर पास के योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया।

जो बच्चों का इलाज कर रहे हैं, ने बताया कि यह घटना हीट स्ट्रोक या अत्यधिक गर्मी के कारण हुई। उन्होंने कहा, एक बच्ची की हालत गंभीर थी, लेकिन समय रहते इलाज मिलने से अब वह भी खतरे से बाहर है। बाकी सभी बच्चों की स्थिति अब सामान्य है। जैसे ही यह खबर गांव में फैली, अभिभावक घबराकर स्कूल की ओर दौड़ पड़े। कुछ समय के लिए स्कूल परिसर में भारी अराजकता का माहौल बन गया। बच्चों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

स्कूल प्रशासन ने घटना के लिए गर्मी को ही जिम्मेदार बताया है। स्कूल के एक शिक्षक ने कहा, हमने जैसे ही देखा कि एक बच्ची बेहोश हुई है, हमने तुरंत कदम उठाए। बाकी बच्चों को भी समय रहते अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद स्थानीय शिक्षा विभाग और प्रशासन की चुप्पी पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। अभी तक न तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) और न ही प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) ने घटनास्थल का दौरा किया है।

मौसम विभाग ने बिहार के उत्तरी हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक लू (Heatwave) चलने की चेतावनी जारी की है। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि सुबह के समय भी तापमान तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। गर्मी के इस दौर में यह घटना सतर्क करने वाली है। स्कूलों को चाहिए कि जब तापमान अत्यधिक हो, तो कक्षाएं कम समय की रखें, पर्याप्त पेयजल, छांव और प्राकृतिक वेंटिलेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग को भी ऐसी घटनाओं को लेकर प्रोटोकॉल तैयार करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *