विशिष्ट शिक्षकों को मिलेगा सेवा निरंतरता का लाभ, इस तारीख तक जारी होगा पत्र, शिक्षक नेता आनंद पुष्कर से शिक्षा विभाग के ACS ने की मुलाक़ात, लेकिन इस शर्त पर इन्ही विशिष्ट शिक्षकों को मिलेगा सेवा निरंतरता का लाभ
शिक्षा बिभाग के ACS से शिक्षक नेता आनंद पुष्कर, शिक्षकों की सेवा निरतन्त्रता पर ACS ने जताई सहमति, इस तारीख तक जारी होगा पत्र
अतः आचार संहिता लागू होने से पूर्व सभी कोटि के नियमित शिक्षकों, प्रोन्नत प्रधानाध्यापकों, विशिष्ट शिक्षकों/ पुस्तकालयाध्यक्षों/ ANO के यथाशीघ्र स्थानान्तरण की प्रक्रिया को पूर्ण करने की नितांत आवश्यकता है। क्योंकि ऐसे सभी शिक्षाकर्मियों को नित्य तरह-तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि एसोसिएट एन.सी.सी. आफिसर्स (ANO) को यथाशीघ्र NCC से आच्छादित उनके मूल विद्यालय या NCC कैडेट्स वाले किसी अन्य विद्यालय में ही दो वर्षों के समय सीमा के अन्दर स्थानान्तरण की आवश्यकता है। अन्यथा की स्थिति में उनके कमीशन समाप्त होने का भय है, जिससे उनके प्रशिक्षण पर सरकार के द्वारा लाखों रुपए के खर्च का अपव्यय होगा। इसका नुकसान सरकार और ANO के साथ ही साथ छात्र-छात्राओं को भी होगा।
साथ ही सक्षमता परीक्षा, प्रथम उत्तीर्ण पुस्तकालयाध्यक्षों को वर्तमान स्थानान्तरण की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाना उनके साथ भेद-भाव व अन्यायपूर्ण नीति है। अतः नैसर्गिक न्यायार्थ उन्हें भी वर्तमान स्थानान्तरण की प्रक्रिया में शामिल करने की आवश्यकता है। पुष्कर ने कहा कि अब जब कि सक्षमता परीक्षा, द्वितीय उत्तीर्ण शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें भी आवेदन का एक अंतिम मौका दिया जाय, ताकि सभी कोटि के शिक्षकों का यथाशीघ्र सामूहिक स्थानान्तरण एक साथ हो सके।