किस जिले मे कब होंगी पोस्टिंग, पुरुष शिक्षकों का कब होगा तबादला, ACS ने साफ कर दी पूरी तस्वीर
सिद्धार्थ ने दिया है. शिक्षा की बात हर शनिवार के कार्यक्रम के एपिसोड-15 में अपर मुख्य सचिव ने विभाग की तैयारी के बारे में जानकारी दी है.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य एस. सिद्धार्थ ने शिक्षा की बात हर शनिवार के कार्यक्रम में बोलते हुए पुरूष शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अब तक 1 लाख 30000 शिक्षकों का ट्रांसफर किया है. सबसे ज्यादा प्रेशर पटना को लेकर है. उन्होंने कहा कि पटना में शिक्षकों की पोस्टिंग को लेकर भारी दबाव है. यहां इतना ज्यादा दबाव है,… एक अनुमान से हम कहेंगे कि 15000 टीचर पटना का ऑप्शन दे चुके हैं. इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों को यहां पोस्टिंग देंगे तो आप अनुमान लगा सकते हैं कि छात्र-शिक्षक का अनुपात कितना हो जाएगा, अजीब स्थिति हो जाएगी.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा कि हम लोग पुरूष शिक्षकों को के स्थानांतरण को लेकर कोशिश कर रहे हैं. पुरुष शिक्षकों ने जहां-जहां ट्रांसफर मांगा है, हमने कोशिश की है. धीरे-धीरे जैसे-जैसे वैकेंसी आने लगेगी, हम लोग पुरुष शिक्षकों का भी ट्रांसफर करेंगे. हमने कभी यह नहीं कहा है कि पुरुष शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं करेंगे. स्थानांतरण में हम लोग शिक्षक-छात्र अनुपात और वैकेंसी देखते हैं. शिक्षकों को भी समझना चाहिए कि छात्रों पर क्या गुजरती है. अगर एक स्कूल में छह शिक्षक हैं, और चार का स्थानांतरण हो जायेगा तो सिर्फ दो शिक्षक बचेंगे. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई का क्या होगा.
उन्होंने कहा कि पुरूष शिक्षकों का स्थानांतरण हो रहा है. लगभघ 7-8 हजार पुरूष शिक्षकों का स्थानांतरण हुई है. अन्य का भी भी स्थानांतरण किया जायेगा.