शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब शिक्षकों की पोस्टिंग मात्र 20 से 25 किलोमीटर की दुरी पर ही होगा, शिक्षा विभाग ने सभी जिलों मे सैक्षणिक अनुमंडल का निर्माण करने दिया निर्देश, DM, DDC DEO व DPO को मिली जिम्मेदारी
सक्षमता पास शिक्षकों के स्थानांतरण हेतु छोटे जिले मे 4 व बड़े जिले मे 6 सैक्षणिक अनुमडल करने की तैयारी मे जुटा विभाग, 20 से 25 किलोमीटर की दुरी पर शिक्षकों की पोस्टिंनः मे जुटा शिक्षा विभाग का पूरा तंत्र
राजयभर के सक्षमता पास 1.87 लाख शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग के नियमावली आने से शिक्षकों मे खलबली मची हुई है
शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग की नियमावली का राजयभर के विभिन्न शिक्षक संघो ने काफ़ी विरोध दर्ज करने मे लगी है, विभिन्न शिक्षक संघ ने सरकार को खुलेआम चेतावनी दे डाली है
सरकार को शिक्षकों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है
शिक्षकों को होने वाली वास्तबीक समस्याओं को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लेते हुए इस पर काम शुरू कर दिया है
शिक्षा विभाग राजयभर के सभी जिलों को सैक्षणिक अनुमंडल मे वितरण करने के क्वायद मे जुट गया है, सैक्षणिक अनुमंडल दुरी के आधार पर तैयार किया जाएगा, एक जिला के इस किनारे से दूसरे किनारे तक की दुरी लगभग 100 किलोमीटर है
सैक्षणिक अनुमंडल की एक दूसरे सैक्षणिक अनुमंडल के बीच की दुरी लगभग 20 से 25 किलोमीटर की होंगी, शिक्षा विभाग इस पर काम शुरू कर चुकी है
सैक्षणिक अनुमडल बनाने के शिक्षा विभाग के फैसले से शिक्षकों को बहुत राहत होगी, अब शिक्षक अपने घर से भी स्कुल आ जा सकेंगे
शिक्षा विभाग ने बताया की सैक्षणिक अनुमंडल का काम अक्टूबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा इसके बाद ही शिक्षकों से आवेदन लिए जाएंगे, दिसंबर तक शिक्षकों की पोस्टिंग होने की प्रबल संभावना है
इसकी जिम्मेदारी सभी जिलों के DM, DDC, DEO व DPO को दी गईं है, एक सप्ताह मे यह काम करना होगा कम्प्लीट