शिक्षिका एक मास्टर साहेब के स्कूलों मे फर्जी हाजरी बनाने वाली बात को रिकॉर्ड कर भेजा शिक्षा विभाग के ACS को, शिक्षिका ने ACS सिद्धार्थ को भेजा ऑडियो तो मची खलबली, हेडमास्टर सस्पेंड, एक की गयी नौकरी
शिक्षा में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ (ACS Siddharth) इन दिनों डिजिटल माध्यम से स्कूलों की व्यवस्था को जांच रहे हैं. एस सिद्धार्थ वीडियो कॉल करके स्कूलों का लाइव निरीक्षण कर रहे हैं.
वहीं उन्हें व्हाट्सएप पर ही ऑडियो भेजकर गंभीर खामियां भी बतायी जा रही है. गया जिले के एक स्कूल की महिला शिक्षक ने जब अपर मुख्य सचिव को ऑडियो भेजा तो उस ऑडियो से स्कूल में खलबली मच गयी. स्कूल के व्यवस्था की इस ऑडियो ने पोल खोल दी और स्कूल की महिला हेडमास्टर को सस्पेंड भी कर दिया गया.
क्या है ऑडियो प्रकरण?
यह मामला गया जिले के शेरघाटी प्रखंड स्थित चितावकला मध्य विद्यालय का है. जहां की एक शिक्षिका ने अपर मुख्य सचिव को ऑडियो भेजकर स्कूल की व्यवस्था से अवगत कराया. दरअसल, महिला शिक्षक स्नेहा गुप्ता ने जो ऑडियो एसीएस सिद्धार्थ को भेजा है उस ऑडियो में सुनायी दे रहा है कि स्कूल की हेडमास्टर सविता कुमारी उनपर दबाव बना रही हैं कि छात्रों की उपस्थिति वो बढ़ाकर बताएं. ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि स्कूल प्रबंधन में लगे पदाधिकारी या हेडमास्टर उक्त शिक्षिका को गलत जानकारी देने की सलाह दे रही हैं.
हेडमास्टर सस्पेंड, मध्याह्न भोजन बीआरपी को सेवामुक्त किया गया
इस मामले में प्रशासन निदेशक ने गया के जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश से स्पष्टीकरण मांगा है और 24 घंटे के अंदर इन अनियमितताओं पर जवाब मांगा है. वहीं ऑडियो के आधार पर स्कूल की हेडमास्टर सविता कुमारी को निलंबित भी कर दिया गया है. मध्याह्न भोजन बीआरपी को भी सेवामुक्त कर दिया गया है जबकि अन्य कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. एक ऑडियो की वजह से पूरे स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है.
अपर मुख्य सचिव लगातार एक्शन में दिख रहे
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर वरीय आइएएस अधिकारी के के पाठक रहे तो अपने एक्शन की वजह से वो सुर्खियों में रहे. वहीं के के पाठक को इस पद से हटाया गया तो तेज तर्रार आइएएस अफसर एस. सिद्धार्थ को कमान थमायी गयी. एस सिद्धार्थ भी स्कूल की व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं.