शिक्षा विभाग ने उत्कृष्ट शिक्षकों को किया सम्मानित, ‘Teacher of the Month’ पुरस्कार से नवाज़े गए गुरुजी
शिक्षा विभाग ने उत्कृष्ट शिक्षकों को किया सम्मानित, ‘Teacher of the Month’ पुरस्कार से नवाज़े गए गुरुजी
बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट शिक्षकों को ‘Teacher of the Month’ सम्मान देकर उनकी मेहनत और योगदान को सराहा गया है। यह पुरस्कार शिक्षकों के अनुकरणीय कार्य, शिक्षण गुणवत्ता और छात्रों के सर्वांगीण विकास में दिए गए योगदान को ध्यान में रखते हुए दिया जाता है।
इन शिक्षकों को मिला सम्मान
इस बार जनवरी 2025 के लिए निम्नलिखित शिक्षकों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया :
1. आशुतोष कुमार –उत्क्रमित मध्य विद्यालय, केमदार चक, कुर्था, अरवल
2. श्रवण कुमार –उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ओझाटोला बरौनी, टेघड़ा, जिला: बेगूसराय
3. पूनम देवी – उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खैरही, प्रखंड: पीरो, जिला: भोजपुर
4. प्रतिमा कुमारी –मध्य विद्यालय, पौखराम उत्तरी, बिरौल, दरभंगा
5. कंचन प्रभा –मध्य विद्यालय, गौसाघाट, दरभंगा
6. कुमारी गिन्नी –मध्य विद्यालय, खलासी, कुशेश्वरस्थान पूर्व, दरभंगा
7. आशीष अंबर – उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धनुषी, केवटी, दरभंगा
8. जितेन्द्र कुमार –मध्य विद्यालय, शिवराम, बेनीपुर, दरभंगा
9. रिंकी सिंह –मध्य विद्यालय, खेसरा, इमामगंज, गया
10. पूजा कुमारी – उत्क्रमित मध्य विद्यालय, केवटी, अतरी, गया
11. दिव्या सिंह – उच्च विद्यालय, शाहपुर सिधवलिया, गोपालगंज
12. आशीष कुमार मौर्य –मध्य विद्यालय, डहरक, रामगढ़, कैमूर
13. धीरज कुमार – उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सिलौटा, भभुआ, कैमूर
इनके साथ-साथ कई और टीचर्स को सम्मानित किया गया है।
सम्मान समारोह में अधिकारियों की उपस्थिति
समारोह में बिहार शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर डॉ. एस. सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार ने शिक्षकों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार न केवल शिक्षकों के योगदान को पहचानने के लिए बल्कि अन्य शिक्षकों को भी प्रेरित करने के लिए दिया जाता है।
क्या है ‘Teacher of the Month’ पुरस्कार?
बिहार सरकार द्वारा संचालित इस पहल के तहत हर महीने जिलेभर से उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन किया जाता है। यह पुरस्कार उन शिक्षकों को दिया जाता है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, छात्रों की प्रगति, अनुशासन और शिक्षण पद्धति में बेहतरीन योगदान दिया हो।
शिक्षकों ने जताई खुशी
पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों ने इस सम्मान के लिए शिक्षा विभाग का आभार जताया और इसे अपने छात्रों को समर्पित किया। आमोनेश कुमार ने कहा, “इस तरह के सम्मान से हमें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।” वहीं, श्रवण कुमार ने कहा कि वे आगे भी शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रयासरत रहेंगे। बिहार सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बड़े सुधारों की दिशा में कार्य कर रही है। ‘Teacher of the Month’ पुरस्कार भी इसी का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य शिक्षकों को प्रेरित करना और शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाना है।