त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में सरकारी स्कूल में चली गोली ,मोके पर ही तीनो शिक्षकों की हुई मौत ,

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में सरकारी स्कूल में चली गोली तीन शिक्षकों की हुई मौत

गोंडा में एक स्कूल से लो मान पर मामला सामने आया है यह एक स्कूल में त्रिकोणी प्रेम प्रसंग में एक शिक्षक ने दौरा सहयोगी शिक्षकों को गोली मारकर खुद हत्या कर दी हत्या करने के बाद आरोपी शिक्षक ने खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी भी मौत हो गई स्कूल के अंदर कटी इस घटना से लोग काफी स्तंभ रह गए यह पूरा मामला गोड्डा जिला के पांडे है स्थित उत्क्रमित विद्यालय चतरा का है

आज दिन के करीब 12 बजे स्कूल में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया घटना के समय स्कूल के सभी शिक्षक लाइब्रेरी रूम में बैठे हुए थे अचानक शिक्षक रवि रंजन ने अपने पास से देसी पिस्तौल निकाल कर सबसे पहले शिक्षिका सुजाता कुमारी के ऊपर गोली चलाई गोली लगते ही सुजाता कुमारी कुर्सी से लद्दाख कर नीचे गिर गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई

हत्यारे शिक्षक ने दूसरी गोली आदर्श सिंह पर चलाए आदर्श सिंह भी कुर्सी पर बैठे-बैठे दम तोड़ दिया इसके बाद आरोपी शिक्षक रवि रंजन ने खुद के सिर में भी गोली मार ली गोरी लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई ।

आसपास के गरीब ग्रामीण स्कूल में जमा हो गए सदर एसडीपीओ जेपीएन चौधरी पोतियाहट थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और घायल शिक्षकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा इलाज के दौरान रवि रंजन की भी मौत हो गई घटना में मेरी शिक्षण का सुजाता कुमारी ग्राम दंड की निवासी थी रवि रंजन पोटली हॉट का निवासी था जबकि एक और शिक्षक आदर्श सिंह यूपी के बताया जा रहे हैं ।

अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार रवि रंजन का पहले से सुजाता कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था बाद में सुजाता की नजदीकियां आदर्श सिंह के साथ बढ़ने लगी यह बात रवि को नागौर गुजरी और उसने पूरे खेल को ही समाप्त कर देने का बड़ा फैसला ले लिया इसके लिए योजना बनाकर तीन देसी रिवाल्वर की व्यवस्था की और तीनों गोली अलग-अलग रिवाल्वर से चलाई पुलिस ने पटना में प्रयुक्त तीनों रिवाल्वर को बरामद कर लिया है इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन पर भी लोकसभा उठा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *