आज से राज्यभर के 9 जिलों में 52 केंद्रों  नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा दो पाली में शुरू, कुल लगभग 2 लाख शिक्षक परीक्षा में होंगे शामिल

आज से राज्यभर के 9 जिलों में 52 केंद्रों  नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा दो पाली में शुरू, कुल लगभग 2 लाख शिक्षक परीक्षा में होंगे शामिल

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा स्थानीय निकाय के शिक्षकों के लिए 26 फरवरी से सक्षमता परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा छह मार्च तक चलेगी।

सक्षमता परीक्षा राज्य के नौ जिलों में 52 केंद्रों पर होगी।

प्रतिदिन परीक्षा दोनों पाली में आयोजित होगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।

9.30 बजे बंद हो जाएंगे परीक्षा केंद्रों के गेट

परीक्षा के लिए शिक्षकों को साढ़े आठ बजे केंद्रों पर पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्रों के गेट 9.30 बजे बंद कर दिए जाएंगे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक ली जाएगी।

वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा तीन से साढ़े पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। सक्षमता परीक्षा के लिए 2, 32, 190 शिक्षकों ने फार्म भरा है।

कदाचार मुक्त परीक्षा पहली प्राथमिकता

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि कदचारमुक्त परीक्षा के लिए नौ जिलों के जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

केंद्राधीक्षकों को क्या निर्देश दिए गए?

सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित समय के बाद आने वाले शिक्षकों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश किसी भी स्थिति में नहीं दिया जाएगा। कंप्यूटर केंद्रों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति ली जाएगी।

परीक्षा केंद्र के अन्दर किसी भी इलेक्ट्रानिक समान ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। दिव्यांग शिक्षक प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 1.20 बजे तक देंगे। वहीं द्वितीय पाली में दिव्यांग शिक्षक तीन से शाम 6.20 बजे तक परीक्षा देंगे।

परीक्षा में बहु विकल्प वाले होंगे प्रश्न

सक्षमता परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न बहु विकल्प वाले होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक का निर्धारित किए गए हैं। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *