बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों व बच्चों की अब ऑनलाइन बनेगी अटेंडेंस , स्कूल के कार्य से बाहर जाने पर किसी भी जगह से शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की मिलेगी सुविधा

बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों व बच्चों की अब ऑनलाइन बनेगी अटेंडेंस , स्कूल के कार्य से बाहर जाने पर किसी भी जगह से शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की मिलेगी सुविधा

 

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) एस सिद्धार्थ ने स्कूलों में अटेंडेंस बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ के निर्देश के अनुसार अब स्कूलों में तकनीक आधारित उपस्थति दर्ज की जाएगी.

शिक्षा विभाग की ओर से एचएम, शिक्षक और छात्रों के लिए यह आदेश जारी किया गया. अब ई शिक्षा कोष मोबाइल ऐप के जरिए उपस्थिति दर्ज होगी. ऐसे में अब प्रतिदिन वीसी के जरिए उपस्थिति के आंकड़े नहीं मांगे जाएंगे.

इस नई व्यवस्था के अनुसार गूगल प्ले स्टोर के जरिए शिक्षक ई शिक्षा कोष मोबाइल ऐप डाउनलोड कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे. इस ऐप में शिक्षकों को सेल्फ अटेंडेंस क्लिक करना होगा. सभी स्कूलों को टैबलेट और कंप्यूटर उपलब्ध कराया जा रहा. इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ की ओर से मंगलवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है.

बिहार बोर्ड के शिक्षकों और छात्रों के लिए यह एक बड़ी खबर है. दरअसल शिक्षा विभाग ने अटेंडेंस को लेकर एक मोबाइल एप बनाया है, जिससे छात्रों की उपस्थिति दर्ज होगी. इसके साथ ही शिक्षकों की मौजूदगी की भी निगरानी होगी.।

शिक्षा विभाग के इस नये एप को ई-शिक्षा कोष के नाम से जाना जाएगा. ई-शिक्षा कोष ऐप को लॉगिन करने पर ऑनलाइन उपस्थिति के लिए एचएम व शिक्षक को 2 बटन दिखायी देंगे. एक बटन स्कूल इन का और दूसरा स्कूल आउट का होगा. इसी के अनुसार शिक्षक अपना अटेंडेंस बना सकेंगे. बता दें, जब से बिहार के शिक्षा विभाग में एसीएस एस सिद्धार्थ ने पदभार संभाला है तब से वह लगातार कुछ न कुछ नए निर्देश दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *