सुनिए मैडम! गेट खोलिए. जब बिहार में अकेले ही स्कूल को चेक करने पहुंच गए ACS डॉ. एस सिद्धार्थ

सुनिए मैडम! गेट खोलिए. जब बिहार में अकेले ही स्कूल को चेक करने पहुंच गए ACS डॉ. एस सिद्धार्थ

बिहार के नालंदा जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारने और बेहतर करने के लिए शिक्षा विभाग के एसीएस डॉक्टर एस. सिद्धार्थ का अनोखा अंदाज देखने को मिला. डॉक्टर एस. सिद्धार्थ अचानक एक स्कूल के निरीक्षण के लिए पहुंच गए.

इस दौरान उनके साथ कोई अन्य अधिकारी नहीं था, और नहीं वो किसी अधिकारी तरह स्कूल पहुंचे. एक आम आदमी की तरह स्कूल पहुंचे तो उन्हें देख शिक्षक हैरान रह गए. इस दौरान उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया.

शिक्षा विभाग के एसीएस डॉक्टर एस. सिद्दार्थ शुक्रवार को अनोखे अंदाज में दिखे. दरअसल बिना किसी लाव लश्कर और पूर्व सूचना के वह एक स्कूल में पहुंच गए. वहां उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से मुलाकात की साथ ही बच्चों से भी बातें की.

बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग के एसीएस डॉक्टर एस. सिद्दार्थ शुक्रवार को नालंदा जिले में बिना किसी तामझाम के पहुंच गए. वो एक आम आदमी की तरह उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालबाग में पहुंचे. वहां पहुंचने पर स्कूल का गेट बंद मिला. इसके बाद उन्होंने गेट पर ही खडे होकर आवाज लगाना शुरू कर दिया. अपने बीच में एसीएस को पाकर सभी टीचर हैरान हो गए.

अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे एस. सिद्धार्थ

गेट खुलने के बाद डॉक्टर एस. सिद्दार्थ सीधे क्लासरूम में पहुंचे. वहां उन्होंने क्लास ले रही एक टीचर से मुलाकात की और उनसे बात की. अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों के द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान वह टीचरों से क्लास के बारे में भी जानकारी लेते रहे. डॉक्टर एस. सिद्दार्थ इतने पर ही नहीं रुके बल्कि इसके बाद वह एक अन्य क्लास में भी गए जहां उन्होंने निरीक्षण किया. इसके बाद वह स्कूल के किचन में भी गए. जहां उन्होंने बच्चों को दिए जाने वाले भोजन को देखा.

बच्चों से की बात

स्कूलों के निरीक्षण करने के बाद उन्होंने बच्चों से भी बातें की. उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के बारे में बात करने के साथ ही भोजन के बारे में भी पूछा. इसके बाद उन्होंने एक अन्य छोटी बच्ची को भी रोका. उससे स्कूल नहीं जाने का कारण भी पूछा. फिर उस बच्ची के स्कूल बैग को भी चेक किया.

आम आदमी बनकर पहुंचे स्कूल

डॉक्टर एस. सिद्दार्थ राज्य के स्कूलों में पढाई की गुणवत्ता और शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर पहले भी पहल करते रहे हैं. इससे पहले उन्होंने राज्य में स्थित स्कूलों के शिक्षकों को भी रैंडमली वीडियो कॉल कर के जानकारी ली थी. अब उनके अचानक बिना लश्कर के स्कूल में जांच करने की भी चर्चा शुरू हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *