शिक्षिका के साथ अमानवीय हरकत, कमरा खाली नहीं करने पर मकान मालिक ने हाथ-पैर बांधकर बेहरमी से पीटा

शिक्षिका के साथ अमानवीय हरकत, कमरा खाली नहीं करने पर मकान मालिक ने हाथ-पैर बांधकर बेहरमी से पीटा

पूर्णिया में शिक्षिका को किराए का रूम खाली नहीं करने की सजा मकान मालकिन एवं उनके सहयोगियों ने यातना के साथ दी। पहले तो महिला शिक्षिका को घर के अंदर ही मोटी-मोटी रस्सियों से हाथ पैर बांध कर पिटाई की फिर उसके रूम में रखें सारे सामनों को सड़क किनारे फेंक दिया।

पूरा मामला जिले के नगर परिषद कसबा के वार्ड संख्या 14 के तीनपनियां मोहल्ले की है। जहां श्रवण कुमार साह के आवास पर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय यासीन टोल की सहायक शिक्षिका ऋतु राज कुमारी किराए की कमरे लेकर रहती थी।

शनिवार को मकान मालिक श्रवण कुमार साह की पत्नी रेखा देवी ने अपने सहयोगी अनिल यादव, उनकी पत्नी रेखा देवी एवं उनके दोनों पुत्र अमित कुमार एवं सुमित कुमार यादव ने महिला शिक्षिका को जबरन हाथ पैर में मोटी रस्सियां लगा कर अर्धनग्न अवस्था में घर के अंदर ही बांध दिया और पिटाई शुरू कर दी। साथ ही कमरे में रखे महिला शिक्षिका के सारे सामनों को घर से निकाल कर सड़क किनारे फेंक दिया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने जब महिला की चीख पुकार सुनी तो मामले की जानकारी पत्रकारों को दी गई।

इस बीच घटना का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल होने लगा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला शिक्षिका को बंधन मुक्त करवा कर थाना लाया गया। वहीं कसबा पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए पीड़ित महिला शिक्षिका के बयान पर घटना को अंजाम देने वाले मकान मालकिन रेखा देवी तथा उनके सहयोगी अनिल यादव, उनकी पत्नी रेखा देवी सहित उनके दोनों पुत्र सुमित कुमार यादव एवं अमित कुमार यादव पर कसबा थाना कांड संख्या 30/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मामले को लेकर पीड़ित शिक्षिका ऋतु राज कुमारी ने बताया कि वो पिछले छह महीने से तीनपनियां मोहल्ले के श्रवण साह के घर पर किराए के कमरे लेकर रहती थी। कुछ महीनों से उन्हें जबरन रूम खाली करने का दबाव दिया जा रहा था। मानसिक रूप से परेशान करने के लिए मकान मालकिन और अनिल यादव एवं उनके सहयोगियों द्वारा उनके रूम का बिजली काट दी जाती थी और बाथरूम में ताला लगा दिया जाता था।

गिरफ्तारी नहीं होने पर शिक्षक संघ उग्र आंदोलन करेंगे
शनिवार को मकान मालकिन रेखा कुमारी अनिल यादव एवं उनके सहयोगियों ने रस्सी से बांध कर उनकी जमकर पिटाई करते हुए रूम में रखें सारे सामनों को सड़क किनारे फेक दिया। स्थानीय लोगों एवं पुलिस के द्वारा बंधन मुक्त करवाया गया।वहीं मामले को लेकर कसबा प्रखंड के सरकारी शिक्षकों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय विशनपुर के प्रधान शिक्षक सुजीत कुमार उर्फ पप्पू के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक कसबा थाना पहुंच कर इस मामले में त्वरित कार्यवाई करने को लेकर कसबा थानाध्यक्ष को धन्यवाद दिया. साथ ही थानाध्यक्ष से मांग किया कि उक्त नामजात सभी दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो। गिरफ्तारी नहीं होने पर शिक्षक संघ उग्र आंदोलन करेंगे।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
वहीं मामले को लेकर कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि महिला शिक्षिका ऋतु राज कुमारी को बंधक बनाए जाने एवं मारपीट के मामले को लेकर पीड़ित शिक्षिका के आवेदन पर कसबा थाना कांड संख्या 30/25 दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं मामले पर अफसोस जाहिर करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार ने अपने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं है। दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *