बिहार के स्कूल में पिटाई के बाद शिक्षक गिरफ्तार, छात्रा का आरोप- ‘सर छेड़ते हैं..नंबर मांगते हैं.. नहीं देने पर पीटते हैं’
बिहार के पूर्णिया जिले में एक शिक्षक की गिरफ्तारी हुई है. शिक्षक पर एक छात्रा ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. छात्रा के परिजनों ने इसे लेकर बवाल काट दिया और आरोपी शिक्षक की पिटाई कर दी.
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शिक्षक की पहचान वरूण ठाकुर के रूप में की गयी है. मामला मरंगा थाना क्षेत्र के ततमा टोली स्थित एक निजी स्कूल का है.
निजी स्कूल के शिक्षक की पिटाई, छात्रा को छेड़ने का आरोप
मरंगा थाना क्षेत्र के ततमा टोली स्थित एक निजी स्कूल के शिक्षक वरूण ठाकुर (उम्र करीब 48 वर्ष) पर उनके ही स्कूल की 7वीं की छात्रा (उम्र करीब 11 साल) ने गंभीर आरोप लगाए. शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया. लड़की ने इसकी शिकायत अपने घरवालों के पास की जिसके बाद शिक्षक की हरकत सुनकर परिवार के लोग गुस्से से आगबबूला हो गए. छात्रा के परिजन खुद ही शिक्षक को सबक सिखाने पहुंच गए और उनकी पिटाई कर दी.
पुलिस ने शिक्षक को स्कूल से किया गिरफ्तार
छात्रा के परिजनों ने शिक्षक की जमकर पिटाई की तो सूचना मिलने पर पुलिस भी स्कूल पहुंच गयी. आरोपी शिक्षक को अपने कब्जे में लिया. वहीं छात्रा के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया और आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
छात्रा का क्या है आरोप?
पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी शिक्षक वरूण ठाकुर दूसरी छात्राओं से भी गलत हरकत करते थे और फोन नंबर मांगते रहते थे. अगर उन्हें नंबर नहीं देते तो डांटते-फटकारते थे और मारपीटभी करते थे. वहीं छात्रा के भाई ने स्कूल प्रशासन के रवैये पर भी सवाल खड़े किए और मिलीभगत बतायी. कहा कि शिकायत के बाद भी स्कूल ने आरोपी शिक्षक को ही बचाने की कोशिश की.
शिक्षक और स्कूल प्रिंसिपल का क्या कहना है? थानाध्यक्ष क्या बोले?
इधर, आरोपी शिक्षक का कहना है कि उसकी कोई गलती नहीं है. उसे फंसाया जा रहा है. जबकि स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि उन्हें पहली बार ही इस तरह की शिकायत की जानकारी मिली है और वे इस मामले की जांच कर रहे हैं. इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक वरुण ठाकुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.