स्कूल से मिड डे मील का अंडा ले जाना पड़ा महंगा, हेडमास्टर पर शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन; मिला 24 घंटे का अल्टीमेटम

स्कूल से मिड डे मील का अंडा ले जाना पड़ा महंगा, हेडमास्टर पर शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन; मिला 24 घंटे का अल्टीमेटम

 

 

लालगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रिखर के प्रधानाध्यापक द्वारा मध्याह्न भोजन में बच्चों को दिए जाने वाले अंडे अपने झोले में विद्यालय से ले जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है।

उन्हें स्पष्टीकरण का जबाव 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

बताया गया कि लालगंज प्रखंड के रिखर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों के बीच वितरित किए जाने वाले अंडे को झोले में ले जाने का प्रधानाध्यापक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। प्रसारित वीडियो में भोजन वाले वाहन से अंडा झोले में निकाल कर ले जाने के दौरान ग्रामीणों ने उनका विरोध किया है।

इस मामले में विद्यालय में हंगामा के बाद यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो प्रसारित होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है।

ग्रामीणों ने अंडा बाहर ले जाने का किया था विरोध

  • प्रधानाध्यापक से डीइओ के मांगी गई स्पष्टीकरण के अनुसार बताया गया है कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में यह स्पष्ट हो रहा है कि आपके द्वारा मध्याह्न भोजन योजना में दिए जाने वाले अंडे आप विद्यालय से बाहर ले जाते हुए पाये गए एवं ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया है।
  • इसकी जांच जिला साधन सेवी पीएम पोषण योजना वैशाली से 14 दिसंबर को कराई गई है,
    • इसकी जांच जिला साधन सेवी पीएम पोषण योजना वैशाली से 14 दिसंबर को कराई गई है, जिसमें यह आरोप सही पाया गया है। आपका यह कृत्य से विभाग की छवि धूमिल करने के प्रयास के साथ ही छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव और सरकारी संसाधनों के गबन को प्रमाणित करना है।

    डीईओ ने पत्र में क्या कहा?

    डीईओ ने कहा है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्ट करें कि क्यों नहीं फर्जी उपस्थिति दर्ज कर अधिक अंडा लेने, सरकार की छवि खराब करने, छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने, सरकारी संसाधन का गबन करने आदि आरोप के आलोक में राशि की वसूली करते हुए निलंबन की कार्रवाई कर आपके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।

    इस स्पष्टीकरण का जबाव साक्ष्य के साथ उन्हें 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें अन्यथा बाध्य होकर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए आप जिम्मेवार होंगे।

    वीरपुर के सरकारी स्कूल में मिली शराब की बोतल

  • उधर, बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र की पर्रा पंचायत के सरौंजा स्थित एक सरकारी स्कूल में शराब की बोतल मिली। स्कूल में सोमवार को जब विद्यालय खुलने के समय एक रसोइया विद्यालय पर करीब साढ़े नौ बजे पहुंचीं तो वर्ग कक्ष में झाड़ू लगाने के दौरान एक कमरे से उसे दो शराब की खाली बोतल मिली।

    इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय सरौंजा पूर्वी की प्रधानाध्यापिका माला कुमारी ने बताया कि स्कूल की चहारदीवारी के मुख्य गेट पर ग्रिल नहीं लगा हुआ है। इससे वहां के कुछ अज्ञात लोग रात्रि में स्कूल में कमरे का ताला तोड़कर वर्ग कक्ष में प्रवेश कर जाते हैं।

    सोमवार को जब साढ़े नौ बजे विद्यालय पर पहुंचे तो देखा कि पांचवां क्लास में दो अंग्रेजी शराब की खाली बोतल पड़ी थी।उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि अज्ञात लोगों ने ही यहां पर शराब का सेवन किया होगा। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की भी दी।

    एचएम ने बताया कि पूर्व में भी यहां पर शराब की खाली बोतलें पाई गई है। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी। इसके बाद भी यहां पर असामाजिक गतिविधि लगातार जारी है। इस संबंध बीईओ स्नेहलता वर्मा ने कहा कि इस मामले की विभागीय स्तर से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *