त्यागपत्र की स्वीकृति के बाद ही होगा BPSC TRE 2 के अध्यापकों का योगदान स्वीकृत:- के के पाठक अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग
राज में दूसरे चरण की भी अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर चयनित अध्यापकों के त्यागपत्र की स्वीकृति के बाद ही उनका योगदान स्वीकृत किया जाएगा यह आदेश शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के के पाठक द्वारा सभी जिलों के जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गई है
इससे संबंधित निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिए गए हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिए गए निर्देश में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा है कि वैसे अभ्यर्थी जो प्रथम चरण विद्यालय अध्यापक के पद पर चयनित होकर कार्य किये थे और जिनका चयन द्वितीय चरण में विद्यालय अध्यापक के पद पर इस जिले जहां वे कार्यरत हैं अथवा उसे जिले से बाहर हुआ है के त्यागपत्र की स्वीकृति नियुक्ति प्राधिकार से स्वीकृत होने के बाद ही उनका द्वितीय चरण विद्यालय अध्यापक के पद पर योगदान स्वीकृत किया जाएगा