सक्षमता परीक्षा में फेल व परीक्षा में सम्मिलित नही होने वाले नियोजित शिक्षकों को बिहार सरकार ने दिया राहत
शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों को बड़ी राहत का एलान कर दिया है । सक्षमता परीक्षा में फेल होने व सक्षमता परीक्षा में शामिल नही होने वाले शिक्षकों को सरकार राहत देने की योजना बना चुकी हैं ।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कहा गया कि श
शिक्षा विभाग पटना सचिवालय में नियोजित शिक्षकों के स्थानान्तरण को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं ।
सक्षमता परीक्षा में पास होने वाले नियोजित शिक्षकों का रिजल्ट प्रकाशित के दिन ही जिला अलॉट कर दिया जाएगा उसके बाद रेंडमाइजेशन व विधि द्वारा सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को नया विद्यालय पदस्थापना किया जाएगा ।
सरकार ने कहा है कि नियोजित शिक्षकों को पदस्थापना के बाद ऐच्छिक स्थानान्तरण दिया जाएगा लेकिन पहले शिक्षकों को विभाग द्वारा अलॉट किया गया विद्यालय में योगदान देना होगा तभी उन्हें पूर्ण राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त होगा बिना विद्यालय योगदान के सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा नही मिलेगा ।