साक्षमता परीक्षा के गलत आंसर की जारी करने वाली एजेंसी से बिहार बोर्ड ने मांगा स्पष्टीकरण
साक्षरता परीक्षा की सही आंसर की आज फिर से पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने साक्षमता परीक्षा का गलत उत्तर अपलोड करने वाली एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगा है एजेंसी को बताना है कि किस परिस्थिति में ऐसी गलती हुई वहीं बोर्ड ने सॉफ्टवेयर में प्रयुक्त तकनीकी समस्या का निराकरण कर त्रुटि रहित मॉडल उत्तर 20 मार्च को समिति की वेबसाइट पर पुणे अपलोड कर दिया है
इधर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 26 जनवरी से 1 मार्च और 6 मार्च को आयोजित हुई साक्षमता परीक्षा के उत्तर कुंजी रद्द कर बुधवार को पुनः नहीं आंसर की जारी की है समिति ने कहा की वेबसाइट पर 21 मार्च तक संबंधित अभ्यर्थियों से आपत्ति की मांग की गई थी आंसर की अपलोडिंग के क्रम में सॉफ्टवेयर में तकनीकी समस्या उत्पन्न होने के कारण वर्ष 9 से 10 के संस्कृत विषय के प्रश्नों की त्रुटि पूर्ण आंसर की अपलोड की गई थी और वर्ग 6 से 8 में उर्दू विषय के कुछ प्रश्नों की आंसर की में त्रुटि पाई गई थी इसके बाद पोर्टल को बंद कर दिया गया था अभ्यर्थी 22 मार्च तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं ।
संस्कृत और उर्दू के जो अभिव्यक्ति इन प्रश्नों पर आपत्ति के लिए शुल्क जमा कर चुके हैं उन्हें राशि वापस कर देगी ।
बता दें कि shikshaknews.in पोर्टल पर 19 मार्च के खबर में साक्षमता परीक्षा की ऑनलाइन जारी आंसर की में गड़बड़ी का खुलासा किया था । बुधवार सुबह बिहार बोर्ड प्रशासन ने टेक्निकल टीम से इसकी जांच कराई फिर सुधरी हुई आंसर की जारी कर दी गई