अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को पोशाक के लिए राशि नहीं बल्कि रेडीमेड ड्रेस दिए जाएंगे
राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को नए सत्र 2024 25 में अब पोशाक की राशि के बदले सिला हुआ यूनिफॉर्म मिलेगा शिक्षा विभाग ने इसके टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है विभाग की ओर से जाम पोर्टल पर सबमिशन और टेक्निकल बीट की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है
जल्द ही विभाग की ओर से फाइनेंसियल बिट खोला जाएगा इसके बाद ही मानक के अनुसार यूनिफार्मिया करने वाली एजेंसियों की किसकी जिम्मेदारी दी जाएगी राजकीय सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 1.61 करोड़ विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है
स्कूल यूनिफॉर्म में विद्यार्थियों को अब ठंड के लिए स्वेटर और गर्म टोपी भी दी जाएगी इसके साथ ही विद्यार्थियों को दो जोड़े मुझे और एक जोड़ी भाई कैनवास के जूते भी दिए जाएंगे
राशि कहीं और खर्च कर रहे थे अभिभावक
विभाग की ओर से पहले कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को ₹600 से ₹1500 सालाना दिया जाता था हालांकि शिक्षा विभाग की समीक्षा में पाया गया की स्कूल यूनिफार्म के लिए दी जाने वाली राशि अभिभावक किसी और माध्यमिक खर्च करते रहे हैं
इसके बाद हाल में शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी स्कूल यूनिफॉर्म सभी विद्यार्थियों को मिल सके इसकी प्रक्रिया भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है यूनिफार्म के वितरण के लिए सेंट्रलाइज्ड प्रक्रिया भी तैयार करने की जिम्मेदारी बता दिया कार्यों को ही दी गई है
सीनियर क्लास की लड़कियों के लिए यह है ड्रेस का प्रोफार्मा
व्हाइट सलवार ब्लू कुर्ता व्हाइट दुपट्टा फुल स्वेटर ब्लू वूलन कैप दो जोड़ी मुझे एक पर वाइट कैनवास के जूते
लड़कों को मिलने वाले यूनिफॉर्म
व्हाइट हाफ शर्ट ब्लू हाफ पैंट व्हाइट फुल स्लीव व्हाइट शर्ट ब्लू फुल पैंट ब्लू फुल स्वेटर ब्लू वूलन कैप दो जोड़े मुझे और एक जोडी वही कैनवास के जूते
लड़कियों को मिलने वाली यूनिफॉर्म
व्हाइट हॉफ स्लीव शर्ट ब्लू स्कर्ट फुल व्हाइट स्लिप शर्ट ब्लू स्कर्ट ब्लू लॉन्ग फिलिप्स अंदर एस्कॉर्ट फुल स्वेटर ब्लू वूलन कैप दो जोड़ी मुझे एक जोड़ी वाइट कैनवास के जूते