Bpsc ने 28 व 29 जुलाई को लिए प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों का आंसर की किया जारी, इस तरह सभी कंडीडेट मिलान करें अपना आंसर की
BPSC हेडमास्टर परीक्षा का answer key हुआ जारी , Head Teacher Answer Key 2024 PDF Download Link Active at bpsc.bih.nic.in
Head Teacher Answer Key 2024 PDF Download Link Active at bpsc.bih.nic.in
bpsc.bih.nic.in: बिहार हेड टीचर और हेड मास्टर परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हेड टीचर और हेड मास्टर परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की (BPSC Head Teacher Answer Key 2024) जारी कर दी है।
ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक (BPSC Head Teacher Answer Key 2024 PDF Link) से भी बीपीएससी हेड टीचर आसंर-की 2024 पीडीएफ प्राप्त कर सकते हैं।
BPSC Head Teacher Answer Key 2024 PDF: जारी हुई आंसर-की
आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 28 जून को आयोजित हेड मास्टर परीक्षा के विषय जनरल स्टडीज और बीएड के सीरीज A,B,C और D और 29 जून को आयोजित हेड टीचर परीक्षा के विषय जनरल स्टडीज और डीएलएड के सीरीज E,F,G और H की प्रोविजनल आंसर-की आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
BPSC Head Teacher Answer Key 2024: ऑनलाइन दर्ज कराएं आपत्ति
बिहार हेड टीचर और हेड मास्टर परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को यदि किसी भी सवाल के जवाब पर आपत्ति हो तो वह आयोग की वेबसाइट पर यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करके 11 जुलाई से 17 जुलाई 2024 तक साक्ष्य के साथ ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। ईमेल और स्पीड पोस्ट के माध्य से की गई आपत्ति स्वीकर नहीं की जाएगी।
BPSC Head Teacher Answer Key 2024 PDF Link
BPSC Head Master Answer Key 2024 PDF Link
How to download BPSC Head Teacher Answer Key 2024
- बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- फिर प्रोविजनल आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगा।
- अभ्यर्थी इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- जारी होने जा रहा बिहार हेड टीचर रिजल्ट, पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
BPSC Head Teacher Result 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती
इस परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 40% अंक हासिल करना होगा। वहीं, बीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 36.5%, ईबीसी को 34% और एससी/एसटी को 32% न्यूनतम अर्हता अंक प्राप्त करना जरूरी है। इस परीक्षा के माध्यम से बिहार में हेड टीचर और हेड मास्टर के कुल 46308 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।